कहां और कैसे हुई घटना
यह शर्मनाक घटना असम के कार्बी अलंगा जिले में चेरेकुली गांव की है. यहां लोगों के एक समूह ने राष्ट्रीय एथलीट देबजानी बोरा पर डायन होने का आरोप लगाया और हमला किया. जिला पुलिस अधीक्षक एम जे महंता ने बताया कि गुरुवार देर शाम राष्ट्रीय खेलों में भाला फेंक प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली बोरा को कुछ लोग जबरन नामघर (सामुदायिक प्रार्थना स्थल) घसीट कर ले गए और एक पोस्ट से बांध कर पीटा.

अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है चयन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नामघर के प्रमुख राधा लस्कर ने लोगों से कहा था कि यह एथलीट एक डायन है और गांव में हो रही तमाम समस्याओं के लिए जिम्मेदार है. हमले के बाद बोरा बेहोश हो गईं. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य किसी तरह उन्हें नामघर से डोकोमोका प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले गए और उन्हें भर्ती करवाया. जानकारी के अनुसार बोरा के पीठ और गले पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनकी आगे की हालत के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है.  

परिवार वालों ने कराई रिपोर्ट दर्ज
परिवार के सदस्यों ने लस्कर समेत दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई. रिपोर्ट के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. बोरा एक किसान की पत्नी हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं. गौरतलब है कि उनका चयन 2011-12 में मलेशिया में होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था, लेकिन वित्तीय स्थिति ठीक न होने के कारण वह उसमें शामिल नहीं हो सकीं थीं.

Hindi News from Sports News Desk