patna@inext.co.in
PATNA : नवादा के नरहट थाना क्षेत्र के खुशियाल बिगहा गांव में दबंगों ने चार कच्चे घरों को आग के हवाले कर दिया। घर अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के थे। उनमें रखे अनाज-वस्त्र और दूसरे सामान के साथ कई मुर्गियां और एक बकरी जल गई। आगजनी शनिवार आधी रात को की गई।

जमीन को लेकर है विवाद
नदी किनारे की सरकारी जमीन पर कब्जे के लिए गरीबों और दबंगों में विवाद है। आगजनी की वारदात की वजह वह जमीन है। फिलहाल घर जल जाने के बाद गरीब परिवार आसमान के नीचे आ गए हैं। इस कड़ाके की ठंड में बच्चे और बुजुर्गों की जान पर पर संकट है। रविवार को प्रभावित परिवारों को आपदा राहत कोष से 9 हजार 800 रुपये दिए गए। अंचल अधिकारी महेश प्रसाद ङ्क्षसह ने बताया कि गरीबों को जरूरी संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। पीडि़तों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि उस जमीन पर निषेधाज्ञा लगा दिया गया है।

पीड़ितों ने सुनाई आपबीती
गणेश राजवंशी, जगदीश राजवंशी, कारू राजवंशी, प्रभु चौधरी के घर जले हैं। वे कातर स्वर में अपनी तकलीफ बयां करते रहे। बताया कि सरकार द्वारा घर बनाने के लिए नदी किनारे की जमीन आवंटित है। उसी पर वे मिट्टी और फूस से आशियाना खड़ा कर रहे हैं। खनवां गांव के राजीव ङ्क्षसह और उनके परिजन जमीन खाली करने की चेतावनी दे रहे थे। जाति सूचक शब्दों के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहे थे। गरीब लोग डर के मारे सहमे रहे। लोगों ने बताया कि शनिवार रात 12 बजे के करीब ज्यादती चरम पर पहुंच गई। राजीव सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, रंजीत सिंह, अंकित कुमार, पप्पू सिंह, गुलशन कुमार सहित 20-22 लोग नदी किनारे आ धमके। उन लोगों ने चार घरों में आग लगा दी। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

अवैध कब्जे का कर रहे विरोध

पर्चे वाली जमीन पर कब्जे की जुगत में नदी किनारे की विवादित जमीन का रकबा 11 एकड़ के करीब है। उसमें अनुसूचित जाति के 25 भूमिहीन परिवारों को राज्य सरकार ने पर्चा दे रखा है। आरोप है कि राजीव सिंह और उनके परिजन उस जमीन पर काबिज होने की जुगत में हैं। गांव के दूसरे तमाम लोग भी अवैध कब्जे का विरोध कर रहे। आगजनी के एक दिन पहले प्रशासन को आवेदन देकर अतिक्रमण पर आपत्ति जताई जा चुकी है। फिलहाल प्रशासन की ओर से विवादित जमीन पर निषेधाज्ञा लगा दिया है।

बिहार : दो दिन पूर्व हुई थी नोक झोंक, सोए हुए जवान को एसएलआर से भूना

पुलिस की लापरवाही से बिहार में बीजेपी नेता की गई जान

Crime News inextlive from Crime News Desk