KANPUR

सोमवार को भीषण जाम में फंसे लोगों के मुंह से यही निकला। हालात यह थे कि बजरिया से लेकर बड़ा चौराहा तक वाहन रेंग कर चले वहीं वीआईपी रोड पर भी वाहनों की गति 5 किलोमीटर से ज्यादा नहीं रह सकी। यही नहीं मुख्य सड़कों से जुड़ी गलियों में भी वाहनों की ऐसी भीड़ लगी कि पैदल चलने वालों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

जाम अपने कानपुर की पहचान बन चुकी है, लेकिन सोमवार के दिन का जाम महाजाम बन कर लोगों के सामने आया। बजरिया से वाहन फंसे तो चुन्नीगंज तक कतार लग गई। यहां जाम कब्रिस्तान के पास सड़क की खुदाई की वजह से लगा। किसी तरह यहां से लोग निकले कि आगे लालइमली चौराहे से परेड तक फिर जाम में फंस गए। उसी समय स्कूलों की छुट्टी होने से हालात और बिगड़ गए। तमाम स्कूली वैन व रिक्शे भी फंस गए। यहां जाम की वजह परेड चौराहे पर वाहनों का उलझाव रहा। उधर वीआईपी रोड पर भी जेल चौराहे से लेकर डीएवी तिराहे तक भीषण जाम में हजारों वाहन फंस गए। जाम का यह आलम शाम तक चलता रहा।