35 मेम्बर्स टीम ने एक्सीडेंटल प्लेन को मिïट्टी से निकालने के लिए एयरफोर्स की क्रेन का इस्तेमाल किया. 

Crane आई काम

एयरक्राफ्ट को कीचड़ से निकालने के लिए एयर इंडिया, एयरफोर्स और आर्मी को मिलाकर कुल 35 मेम्बर्स की टीम ने सुबह 9.38 बजे काम चालू किया गया। तमाम प्रयासों के बाद भी जब टीम को प्लेन निकालने में कामयाब हासिल नहीं हो सकी तो एयरफोर्स ने क्रेन मंगवाने का डिसिजन लिए। क्रेन के आने के बाद ही बड़ी मुश्किल से कीचड़ में धंसे प्लेन को दोपहर करीब 3.28 बजे रनवे पर निकालकर खड़ा किया जा सका। प्लेन को कीचड़ से निकालने में करीब 84 आर्मर्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल केवीवी सिंह, मेजर विकास त्रिवेदी, कैप्टन दिग्विजय पठानिया, एयरफोर्स ग्रुप कैप्टन त्रिपाठी, चीफ ऑफ मेंटीनेंस, एयरइंडिया अजय दास गुप्ता सहित एयरपोर्ट इंचार्ज बीके झा और टर्मिनल मैनेजर एके बाजपेई मुख्य रूप से शामिल रहे।

 Runway हुआ clear

वेडनसडे को प्लेन मिट्टी में धंसने के बाद रनवे क्लियर नहीं था। इस कारण दिल्ली-कानपुर-कोलकाता सहित एयरफोर्स की सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई थी। फ्राइडे को प्लेन निकालने के बाद रनवे क्लीयर कर दिया गया जिसके बाद एयरफोर्स की फ्लाइट ने उड़ान भरना चालू कर दिया.

अभी लगेंगे एक-दो दिन

कीचड़ से निकालने के बाद प्लेन लाने के बाद उसकी क्लीनिंग स्टार्ट कर दी गई है। शाम को प्लेन को एप्रेन में खड़ा किया गया। सैटरडे को प्लेन की टैक्निकल प्रॉब्लम को सॉल्व कर स्टार्ट की जाएगी। एयर इंडिया इंजीनियर्स के मुताबिक प्लेन की टैक्निकल प्रॉब्लम को सॉल्व करने में एक से दो दिन का टाइम लग सकता है, जिसके बाद प्लेन को दिल्ली भेजा जाएगा.

Expert ने दिए instruction

वेडनसडे को एयरपोर्ट मे मीडिया की एंट्री बंद करने के बाद कुछ मीडिया पर्सन ने आस-पास के घरों से प्लेन की फोटोग्राफी की। इस पर एयरफोर्स ने एरिया के लोगों को फोटोग्राफी न कराने के इंस्ट्रक्शन दिए। ऐसे में वहां रहने वाले कुछ लोग अपने-अपने घरों में ताला लगाकर चले गए।

आज आएगी flight

एयर इंडिया पीआरओ प्रशांत शुक्ला ने बताया कि सैटरडे को दिल्ली-कानपुर-कोलकाता डिसाइडेड टाइम पर ऑपरेट होगी। हालांकि मंडे की फ्लाइट आपरेट होगी कि नहीं ये अब तक नहीं पता। सैटरडे को दिल्ली से दूसरे शहरों की फ्लाइट कम होने के कारण एयर इंडिया ने दिल्ली-कानपुर-कोलकाता फ्लाइट को ऑपरेट कर रही है.