क्या है सेरोगेसी बिल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने पिछले साल नवंबर में लोकसभा में सेरोगेसी (रेग्युलेशन) बिल पेश किया। इस ड्राफ्ट बिल में कमर्शल पैसे देकर ली जाने वाली किराए की कोख पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध के तहत सेरोगेट मदर को किसी भी तरह का पेमेंट नहीं किया जा सकेगा। साथ ही इसमें इसके तहत कुंवारे लोगों, विदेशियों और भारतीय मूल के लोगों के लिए सरॉगसी पर बैन है। सिर्फ वैध रूप से विवाहित जोड़े ही इस तकनीक का लाभ उठा सकेंगे। वह भी तब जब शादी के पांच साल बाद तक वे निसंतान रहें। अविवाहित पुरुष या महिला, सिंगल, लिव इन में रह रहा जोड़ा और समलैंगिक जोड़े सरोगेसी के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। जनवरी 2017 में राज्यसभा अध्यक्ष ने यह बिल स्थायी संसदीय समिति (स्वास्थ्य) को भेजते हुए 3 महीने में अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।
Sex Ratio में दादरा नगर हवेली फर्स्ट, चंडीगढ़ सेकेंड

बनेगा यह कानून! करन जौहर जैसे लोग अब नहीं बन पाएंगे सरोगेसी से सिंगल पिता

इस पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में क्यूट फीमेल रोबोट परोसती है खाना, ऑर्डर देने के लिए लगती है भीड़!
अकेले नहीं है करन जौहर
अब ऐसे में गौर करने की बात यह है कि यदि यह बिल कानून में परिवर्तित हो जाता है तो करण जौहर जैसे लोगों को सिंगल पेरेंट बनने का सुख प्राप्त नहीं हो सकेगा और उन्हें शादी करनी पड़ेगी। हालाकि करन बॉलीवुड में पहले ऐसे शख्स नहीं हैं जो सेरोगेसी के जरिए पिता बने हैं। इससे पहले सुपरस्टार आमिर खान बेटे आजाद, शाहरुख खान बेटे अबराम और तुषार कपूर एक बेटे लक्ष्य के पिता बन चुके हैं। ऐसे में इस कानून के पारित हो जाने के बाद इन बच्चों और उनके अभिवावकों की कानूनी स्थिति क्या होगी ये भी जानना होगा।
करण जौहर से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स भी बन चुके हैं सरोगेट फादर

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk