आरटीओ के चेकिंग में बड़ी संख्या में पकड़े गए बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट लगाए लोग

पहले चेकिंग के दौरान चालान कटने के बावजूद नहीं लिया सबक

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ऐसा लगता है प्रयागराज की पब्लिक ने ठान लिया है कि जुर्माना भरेंगे, लेकिन सुधरेंगे नहीं. जिला सड़क सुरक्षा समिति के अनुपालन प्रयागराज में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के उद्देश्य को लेकर सीट बेल्ट और हेलमेट चेकिंग के दौरान जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह यही कहानी बता रहे हैं. गुरुवार को एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला सहित पांच टीमों ने अभियान चलाया. इस दौरान जिन लोगों का चालान काटा गया, उनमें से कई ऐसे थे जिन्होंने वही गलती दुहराते हुए जुर्माना भरा.

पांच टीमों ने चलाया अभियान

पांच टीमों ने गुरुवार को फिर से हेलमेट और सीटबेल्ट को लेकर अभियान चलाया. अभियान में एआरटीओ प्रवर्तन रविकांत शुक्ला, एआरटीओ सेकंड भूपेश गुप्ता, एआरटीओ थर्ड सुरेश कुमार मौर्या, यात्री कर अधिकारी सुरेन्द्र सिंह व विक्रांत सिंह की अलग-अलग टीमें शामिल रहीं.

एक्शन अब तक

11 अप्रैल

26 ऐसे लोगों का दोबारा चालान काटा गया हेलमेट न पहनने के लिए.

225 रुपए प्रति व्यक्ति जुर्माना भरा दोबारा पकड़े जाने पर.

236 लोगों का चालान काटकर सौ रुपए जुर्माना वसूला गया बिना हेलमेट चलने पर.

39 लोगों का चालान काटा गया चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट ना बांधने पर.

09 अप्रैल

34 लोगों का चालान काटा गया था सीट बेल्ट ना बांधने पर.

232 लोगों का चालान काटकर जुर्माना लिया गया था, हेलमेट न पहनने पर.

26 ऐसे लोग पकड़े गए थे जिन्होंने एक बार चालान कटने के बावजूद दोबारा भी हेलमेट ना पहनने पर दोगुना जुर्माना भरा था.

01 अप्रैल

14 लोग ऐसे मिले जिनसे पिछले सप्ताह वसूला गया था जुर्माना

100 रुपये वसूल किये गये थे सभी से जुर्माने के तौर पर

225 रुपये दोबारा पकड़े जाने पर वसूला गया जुर्माना

230 लोग कुल पकड़े गये सीट बेल्ट और हेलमेट के बिना चलते.

30 मार्च

244 बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों का चालान काटा गया.

45 ऐसे लोगों का चालान काटा गया जो कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं बांधे थे.

27 मार्च

300 दोपहिया वाहन चालकों का चालान हेलमेट ना पहनने पर काटा गया था.

35 चालान सीट बेल्ट ना बांधने पर चार पहिया चलाने वालों का काटा गया था.

15 मार्च

10 चौराहों पर अभियान चलाया गया शहर के.

320 लोगों का हेलमेट न पहनने पर चालान काटकर सौ-सौ रुपए जुर्माना वसूला गया.

50 फोर व्हीलर ड्राइवर्स का चालान काटा गया था सीट बेल्ट न बांधने पर.

13 मार्च

08 प्रमुख चौराहों के आसपास कार्रवाई की गई थी.

350 लोगों का चालान काट वसूला गया 100 रुपए का जुर्माना.

50 फोर व्हीलर ड्राइवर्स का चालान काटा गया था सीट बेल्ट न बांधने पर.

वर्जन

एक महीने में कई बार पब्लिक का चालान काटने के साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. लेकिन लोग सीट बेल्ट न बांधने और हेलमेट न पहनने का अर्थ नहीं समझ पा रहे है. इसके लिए अगले सप्ताह चलाए जाने वाले अभियान से पहले ऐसे लोगों से निपटने के लिए अधिकारियों के संग बैठक की जाएगी.

रविकांत शुक्ला, एआरटीओ प्रवर्तन