- शहर के कई इलाकों में ऑर्गनाइज हुए योग शिविर, स्कूल और कॉलेज के साथ पार्क भी रहे फुल

- दैनिक जागरण की ओर से आम बाजार में ऑर्गनाइज किया गया स्पेशल योग कैंप

GORAKHPUR: योग दिवस के मौके पर सिटी के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया गया। जगह-जगह संस्थाओं ने योग शिविर ऑर्गनाइज किए, जिसमें बड़ी तादाद में लोगों ने शामिल होकर स्वास्थ्य की तरफ कदम बढ़ाया और शुद्ध हवा में सांस ली। शहर में मौजूद करीब सभी पार्क व संस्थाओं के कैंपस में योग शिविर ऑर्गनाइज किए गए। दैनिक जागरण व आरोग्य मंदिर का विशाल योग शिविर आरोग्य मंदिर, आम बाजार में ऑर्गनाइज किया गया। इस दौरान सभी ने एक सुर में माना कि स्वस्थ्य रहना है तो यह सिर्फ योगा से ही होगा। इसी क्रम में केंद्रीय विद्यालय फ‌र्स्ट वायुसेना में सुबह 6 बजे योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल संजय कुमार श्रीवास्तव ने योग पर प्रकाश डाला। इस मौके पर योगाचार्य सर्वेश, मंच का संचालन अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

परम ऊर्जा से जोड़ता है योग

वहीं कूड़ाघाट स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। स्कूल के फिजिकल टीचर जय प्रकाश यादव के कुशल निर्देशन में आसनों एवं प्राणायाम का सफलता पूर्वक अभ्यास कराया। इस मौके पर कार्यवाहक प्रिंसिपल चंद्रप्रकाश पांडेय ने कहा कि योग स्वयं को परम ऊर्जा, परम सत्ता से जोड़ना है। भारतीय चिकित्सा संघ की तरफ से सुबह 7.30 बजे सीतापुर आई हास्पिटल में योग कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ। आरपी त्रिपाठी, डॉ। जेपी जायसवाल, डॉ। आरपी शुक्ला, डॉ। डीके सिंह, डॉ। शिवसंकर शाही, डॉ। वीके सिंह समेत अन्य डॉक्टर्स उपस्थित रहे। इसी तरह विवेकानंद सेवा मिशन की तरफ से योग दिवस मनाया गया।

शहर भर में रही योग दिवस की धूम

सरस्वती शिशु मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट भारतीय शिक्षा समिति, पूर्वी उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रेम चंद गौड़ रहे। इस मौके पर प्रिंसिपल राजबिहारी विश्कर्मा समेत व्यास कुमार श्रीवास्तव व रमेश सिंह मौजूद रहे। इसी तरह डीएवी पीजी कॉलेज, मां विंध्यवासिनी महिला प्रशिक्षण एवं समाज सेवा संस्थान, भारत स्वाभिमान (न्यास) की तरफ से राजकीय उद्यान पार्क में योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर हरि नारायण धर दुबे समेत डॉ। वाईडी सिंह, डॉ। सत्या पांडेय, उपनिदेशक उद्यान मौजूद रहे। हिंदू चेतना मंच, सरस्वती विद्या महिला कॉलेज, सचल चिकित्सालय व सनराइज सेवा संस्थान ट्रस्ट की तरफ से योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास करवाया गया।