फतेहपुर सीकरी: मुंबई दंगों के दोषी याकूब मैमन की फांसी की सजा पर अभिनेता सलमान खान द्वारा ट्वीट कर की गई टिप्पणी का चहुंओर विरोध हो रहा है। विरोध में रविवार को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलमान खान का पुतला फूंक कर विरोध जताया और सलमान से देश से माफी मांगने की मांग की।

वर्ष 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरोपी याकूब मैमन को फांसी दिये जाने की सजा को बहाल रखा गया है, निकट भविष्य में फांसी दिया जाना है। सैंकड़ों निर्दोषो की मौत का जिम्मेदार सीरियल ब्लास्ट के आरोपी याकूब मैमन के बचाव में उतरकर ट्वीट करने वाले अभिनेता सलमान खान की टिप्पणीयों का चहुंओर विरोध किया जा रहा है। सीकरी स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चौक पर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सलमान खान विरोधी नारे लगाये। बयान को वापस लेने व देश से माफी मांगने की मांग की गयी। सलमान खान का पुतला भी फूंका गया। पुतला फूंकने वालों में विक्रांत फौजदार, अभिषेक फौजदार, सत्कार चौधरी, वीके चाहर, हरेश बजरंगी, सतेन्द्र सिंह, सोनू भोपुर, राम अवतार, ओमपाल, शिवम, रामनिवास, वरूण, सत्तो, चन्द्रवीर आदि कार्यकर्ता मौैजूद रहे।