सम्राट अशोक नगर में पानी को लेकर लोगों ने किया मेयर का घेराव

5 एरिया में बने ओवरहेड टैंक से ट्रायल पर होगी पानी की सप्लाई

BAREILLY:

गर्मी के दौरान शहर में बढ़ी पानी की किल्लत की आंच नगर निगम में जिम्मेदारों को झुलसाने लगी है। गंदे पानी व पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने निगम में समस्या बताने से इतर जल्द राहत न मिलने पर विरोध के तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। वेडनसडे को सम्राट अशोक नगर के लोगों ने एरिया में पानी की किल्लत का हवाला देते हुए मेयर डॉ। आईएस तोमर से राहत दिए जाने की बात कही। लोगों ने एरिया में पानी का जबरदस्त संकट होने और नए ओवरहेड टैंक से सप्लाई शुरू कराने की मांग की। ऐसा न होने पर सड़क पर निगम के खिलाफ विरोध करने की चेतावनी तक दी।

ट्रायल पर चलेंगे ओवरहेड टैंक

नया ओवरहेड टैंक जलनिगम की ओर से जलकल विभाग को हैंडओवर न होने की जानकारी पर सम्राट अशोक नगर लोगों ने ट्रायल पर सुबह शाम टैंक से पानी की सप्लाई मांगी। इस मांग को जायज मानते हुए मेयर ने जलकल जीएम एमएल मौर्या व जेई प्रेम कुमार आर्या को बुलवाया। मेयर ने दोनों अधिकारियों को पानी की किल्लत से जूझ रहे पांच एरिया में ट्रायल पर सुबह शाम 1-1 घंटे पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए। मेयर ने वीर सावरकर नगर, कर्मचारी नगर, सुरेश शर्मा नगर, संजय नगर और जोगी नवादा में बने ओवरहेड टैंक जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए। नए ओवरहेड टैंक में लीकेज की व्यवस्था व अन्य खामियों पर जलकल उसे दुरस्त करेगा। लेकिन इसका खर्च जलनिगम से वसूला जाएगा।