- सौंदर्यीकरण की जगह नामकरण का शिलापट लगाया

- हंगामा-विरोध के चलते बिना उद्घाटन किए लौटे महापौर

मेरठ : पार्क के नाम पर सियासत तेज हो गई। महापौर बी-ब्लॉक शास्त्रीनगर में अमृत योजना के तहत पार्क के सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन विरोध के चलते उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। लोगों का विरोध था कि पार्क का नाम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर है ऐसे में इसका नाम अग्रसेन पार्क किया जाना अनुचित है।

लोगों ने की नारेबाजी

शास्त्रीनगर बी-ब्लाक में महापौर हरिकांत अहलूवालिया पार्षद दिनेश चौधरी, राकेश शर्मा, हरीश कुमार, राजकुमार मुन्ना, दिनेश चौधरी, रश्मि गुप्ता, राजीव गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेंद्र राष्ट्रवादी, हरिकिशन गुप्ता, रविंद्र तेवतिया, योगेश मोहन गुप्ता, रीना, डा। अरुणा, सीमा, सुनीता आदि संग पहुंचे। उनके पहुंचते ही क्षेत्रीय लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। कहा कि राष्ट्रपिता के नाम की जगह वर्ग विशेष को तरजीह दी जा रही है। महापौर ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने। बिना उद्घाटन के ही महापौर को लौटना पड़ा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डीपीएस सिरोही तथा सचिव वीएम शर्मा ने दो दिन पहले पार्क के नाम बदले जाने पर महापौर व नगर आयुक्त को पत्र लिखकर भी विरोध जताया था। सोमवार को भी यहां कालोनी के लोगों ने हंगामा किया था।