भेदभाव दिखाया
बच्चों के लिए पूरी दुनिया में काम करने वाली संस्था यूनीसेफ (यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड) ने हाल ही में एक वीडियो क्रिएट कराया है। यह वीडियो सोशल एक्सपेरीमेंट पर डिपेंड है। इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे पढ़े लिखे लोग भी बच्चों के साथ उनके रूप रंग को लेकर भेद करते हैं। सुंदर बच्चे को वह बेहद प्यार करते हैं जबकि बदसूरत बच्चे को देखते भी नही हैं। इस वीडियो में चाइल्ड आर्टिस्ट अनोन ने काम किया है। वह 6 साल की खूबसूरत बच्ची के रूप में बीच सड़क पर खड़ी होती है। इस दौरान वहां से जो भी निकलता उस बच्ची का नाम पूछता और उम्र पूछता है।

 


पुचकारने का प्रयास
इतना ही नहीं कई बार लोग उसे प्यार करने के लिए भी रुक जाते हैं। इसके बाद उसी बच्ची को डार्क कलर का मेकअप करके थोड़े से साधारण कपड़े पहनाकर बदसूरत बनाकर खड़ा किया जाता है तो उसकी ओर कोई नहीं देखता। लोग उससे अनदेखा करके आसानी से गुजर जाते हैं। इसके बाद उसका रेस्टोरेंट वाला सीन भी शूट हुआ। जिसमें फिर अनोन को स्टाइलिस्ट तरीके से भेजा जाता है। वहां पर फिर उसका पहले जैसा प्यार होता है। लोग पुचकार कर उसे अपने पास बुलाने की कोशिश करते हैं।

लाखों बच्चे दूखी होते

इसके बाद जब उसे दोबारा डार्क मेकअप में खराब रूप देकर भेजा जाता है तो उसे लोग अपने से दूर हटा रहे होते हैं। कोई उसे सीट पर बैठने तक नहीं देता है। यह बर्ताव देखकर खुद अनोन का मन भर जाता है। वहीं पर शूटिंग रोक दी जाती है। ऐसे में इस वीडियो से यूनीसेफ ने यह दिखाने का प्रयास किया कि आज दुनिया में कितने लाख बच्चे इस बर्ताव का शिकार होकर परेशान होते हैं। लोगों को इसे देखकर अवेयर होना चाहिए कि ऐसे बिहेवियर से बच्चे दुखी हो जाते हैं। यह वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk