ये उदगार टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री ने बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क के पास जेएन टाटा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने व उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद व्यक्त किए। टाटा स्टील वक्र्स में प्रोग्र्राम खत्म होने के बाद बिष्टुपुर पोस्टल पार्क के पास सभी ने फाउंडर को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर एमएलए बन्ना गुप्ता, सुरेश सोंथालिया, एपीआर नायर, आरके सिन्हा, मोहन लाल अग्र्रवाल, राजेश शुक्ल सहित अन्य प्रेजेंट थे।

मैं अपने चमन का बुलुबल हूं
 ‘ये मेरा चमन, ये मेरा चमन, मैं अपने चमन का बुलबुल हूं.’ जुस्को के एमडी आशीष माथुर जैसे ही इन पंक्तियों से फाउंडर के प्रति अपने उद्गार व्यक्त करने का सिलसिला स्टार्ट किया, टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री के चेहरे पर बरबस ही मुस्कान आ गई। उन्होंने एक बार पूर्व चेयरमैन रतन टाटा की ओर भी देखा। वहां का माहौल देखकर ऐसा लग रहा था, जैसे हर आम व खास फाउंडर को नमन कर रहा हो। मौका था, 174वें संस्थापक दिवस का।

सायरस मिस्त्री ने किया झांकी को रवाना
इस दौरान पोस्टल पार्क के पास भारी भीड़ उमड़ी थी। बिष्टुपुर गोलचक्कर के पास लोग खड़े थे। इसके बाद सायरस मिस्त्री ने झंडा दिखाकर झांकियों को रवाना किया। इसके बाद शुरू हुआ एक से बढक़र एक झांकियों का सिलसिला। हर झांकी कुछ न कुछ संदेश देते हुए आगे चली जा रही थी।

कई organisations हुए शामिल
सबसे पहली झांकी टाटा मोटर्स की थी। इसके अलावा सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स, गुजराती सनातन समाज, बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी साकची, यूपी संघ, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति, मिलानी, केएसएमएस, ऑल इंडिया वीमेंस कांफ्रेंस, मद्रासी सम्मेलनी व भारत सेवाश्रम संघ, आरकेएमएस सहित कई अन्य झांकियां भी थीं। द मिलानी की झांकी में स्वामी विवेकानंद व जेएन टाटा को दर्शाया गया था। आर्टिस्ट्स द्वारा पुरूलिया शैली के छऊ डांस का भी प्रदर्शन किया गया। भारत सेवाश्रम संघ की झांकी में छऊ नृत्य कला की बड़ी ही जीवंत प्रस्तुति की जा रही थी। इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

टाटा ने society को बहुत कुछ दिया है : सायरस पी मिस्त्री
फाउंडर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री ने उन्हें याद किया व उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेने की जरूरत बतायी। उन्होंने कहा कि  रतन टाटा हमारे साथ हैैं और इनसे आगे भी काफी व हर तरह का सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने रतन टाटा की प्रशंसा की व कहा कि इन्होंने टाटा ग्र्रुप को काफी आगे ले जाने का काम किया है। टाटा स्टील के 100 साल की ग्लोरियस हिस्ट्री के संबंध में सायरस मिस्त्री ने कहा कि कंपनी का 100 साल समृद्धि से भरा रहा और इस दौरान कंपनी ने सोसायटी को काफी कुछ दिया है.  उन्होंने टाटा वकर्स यूनियन (टीडब्लूयू) ऑफिस का भी दौरा किया.टीडब्लूयू ऑफिशियल्स से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि टाटा स्टील द्वारा वर्तमान में थीन स्टील पर रिसर्च किया जा रहा है। यह एक स्पेशल टाइप का प्लास्टिक कोटेड स्टील होगा। इसका बेनिफिट यह होगा कि इसकी कीमत तो कम होगी ही, इसकी लाइफ भी लांग होगी। इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट का एक्सपेंशन नहीं होगा। उन्होंने यह कहा कि टेक्निकल एबिलिटी को डेवलप कर प्रोडक्शन बढ़ाने की दिशा में काम किया जाएगा। सायरस मिस्त्री ने कहा कि एक साल में कंट्री के 1000 स्कूल टीचर्स को न्यू टेक्निक के जरिए ट्रेंड किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगले 10 साल में 20 हजार टीचर्स को  ट्रेंड किया जाएगा.  उन्होंने नैनो कार की तरह नैनो घर बनाने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रयास चल रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा हाउसिंग लिमिटेड इस पर काम कर रही है और सक्सेस होने पर इसे इम्प्लीमेंट किया जाएगा। मंदी के सवाल पर सायरस मिस्त्री ने कहा कि ग्लोबल रिसेसन के असर से वर्ष 2014 तक गुजरना होगा। सायरस मिस्त्री ने टाटा स्टील कैम्पस में कोक ओवन बैटरी 10 व बाई प्रोडक्ट प्लांट का इनॉगरेशन किया। मौके पर डॉ जेजे ईरानी, पीएन सिंह सहित अन्य प्रेजेंट थे। टाटा स्टील के एमडी एचएम नेरूरकर ने कहा कि यह एक चैलेंजिंग प्रोजेक्ट था और आज यह कम्पलीट हो गया है। इस मौके पर उन्होंने पूरी टीम को बधाई दी। कोक ओवन बैटरी 10 व बाई प्रोडक्ट प्लांट की कैपिसिटी सालाना 0.7 मिलियन टन की है। यह प्लांट 88 ओवन के आधार पर फंक्शन करेगा और इसकी सबसे बढ़ी खासियत यह है कि इसकी बैटरी जमशेदपुर प्लांट में सबसे बड़ी है।

की जोर आजमाइश
फाउंडर्स डे स्पोट्र्स इवेंट के दौरान सायरस मिस्त्री भी प्रेजेंट थे। उन्होंने विनर्स के बीच प्राइज डिस्ट्रिब्यूट किया। इस दौरान सायरस मिस्त्री ने पहले गोल्फ का मजा लिया। इसके बाद उन्होंने रस्सी खींच कर अपनी जोर आजमाइश भी की। इस मौके पर पर बी मुत्थुरमन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉरपोरेट सर्विसेज) संजीव पॉल, पार्थो सेनगुप्ता, वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटरियल), टाटा संस के सीनियर एग्जीक्यूटिव मुरलीधरण, कैप्टन अमिताभ, चाल्र्स ब्रोमियो, सुरेश दत्त त्रिपाठी, टीवी नरेंद्रन सहित टाटा स्टील के अन्य ऑफिसिर्स प्रेजेंट थे।

City ने याद किया JN Tata को
 जमशेदजी नसरवानजी टाटा, टाटा स्टील के फाउंडर का 174 वां जन्मदिन संडे को रंगारंग झांकियों के बीच सेलिब्रेट किया गया। इस यादगार पल के गवाह बने टाटा संस के चेयरमैन सायरस पी मिस्त्री व फॉर्मर चेयरमैन रतन एन टाटा सहित टाटा ग्र्रुप के दूसरे सीनियर ऑफिशियल्स व जमशेदपुरआइट्स। टाटा स्टील वक्र्स गेट के पास जेएन टाटा को टाटा ग्र्रुप की सभी कंपनियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।

निकाली पहली झांकी
इस दौरान टाटा ग्र्रुप से जुड़ी दूसरी कंपनियों के साथ ही सीनियर सिटिजंस ने भी जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वक्र्स गेट के पास आयोजित मेन प्रोग्र्राम में पहली झांकी मेडिकल डिपार्टमेंट की निकली। इसमें सभी डॉक्टर्स के साथ ही मेडिकल डिपार्टमेंट से जुड़े लोग शामिल हुए। टीएमएच के जीएम टीपी मधुसुदनन ने जेएन टाटा को  श्रद्धांजलि दी। इस दौरान टाटा संस के चेयरमैन सायरस मिस्त्री, पूर्व चेयरमैन रतन टाटा, बी मुत्थुरमन, एमडी एचएम नेरुरकर, इशात हुसैन, डीके मेहरोत्रा, डॉ कार्ल, कौशिक चटर्जी, सुमति मुत्थुरमन, सुरेखा नेरूरकर, सुनीता मेहरोत्रा, कैपरकुलर, तान्या चटर्जी, डेजी इरानी, डॉ जेजे ईरानी, डॉ टी मुखर्जी, डॉ एनएन पांडेय, अनिल सरदाना, मुकुंद राजन, रोहिणी दत्ता, मधुर कानन, डॉ हैैंस व टाटा ग्र्रुप की कंपनियों के वाइस प्रेसिडेंट के अलावा टाटा वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पीएन सिंह, संजीव चौधरी, बीके डिंडा, टिस्को मजदूर यूनियन राकेश्वर पांडेय, शिवलखन सिंह, इंटक के राजेन्द्र प्रसाद, एसएस जामा, संतोष महतो, एसएसपी सिंह, संजय दास, आरएल प्रधान, अभिजीत दत्ता, कमल धारा, कल्याण मुखर्जी, अनिरूद्ध पाल, अमित मित्रा व इंद्रजीत बोस सहित अन्य ने भी संस्थापक को श्रद्धांजलि दी।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि
मेडिकल डिविजन के बाद तो झांकियों के निकलने के सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। फायनांस व अकाउंट्स डिविजन की ओर से वीपी कौशिक चटर्जी, टीआरएफ के एमडी सुधीर देवरस, टाटा पिगमेंट्स के एमडी प्रकाश सरोडे, टीसीआईएल के एमडी तरूण डागा, टाटा स्पंज के एमडी सुरेश थवानी, टाटा टेली सर्विसेज के कुमार हर्षवद्र्धन, सीएपीएल के सीबी शास्त्री, टाटा ब्लूस्कोप के पंकज मल्हान, आईएसडब्लूपी के एमडी प्रदीप श्रीवास्तव, जैमिपोल के एमडी आदर्श अग्र्रवाल, हिमालया स्टील मील सर्विसेज के सौम्यज्योति, बियरिंग्स डिविजन के कल्याण मुखर्जी, टीसीई के एमडी जेबी शरण, एचआर डिविजन के वीपी सुरेश दत्त तिवारी, टिस्को ग्र्रोथ शॉप के रूपम भादुड़ी, टाटा पावर के एमडी अनिल सरदाना, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, लांग प्रोडक्ट के सुरेश कुमार, सेफ्टी एवं फ्लैट प्रोडक्ट के टीवी नरेन्द्रन, कॉरपोरेट सर्विसेज के वीपी संजीव पॉल के अलावा टीआरएल कोरासकी, टीसीएस, टाटा एआईए, टीएसपीडीएल, वोल्टास, मेटल जंक्शन, ट्यूब्स डिविजन, शेयर्ड सर्विसेज, जेनरल ऑफिस, रॉ मेटेरियल्स डिविजन, आयरन मेकिंग के अलावा सीनियर सिटिजन्स ने भी फाउंडर को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रोग्र्राम खत्म होने के बाद चेयरमैन व दूसरे पदाधिकारी टाटा मोटर्स पहुंचे। यहां सभी ने फाउंडर को श्रद्धांजलि दी। टाटा मोटर्स के जेनरल ऑफिस लॉन में प्रोग्र्राम अॅार्गेनाइज किया गया था।

Report by: goutam.ojha@inext.co.in