1- लंदन ओलंपिक की रहस्यमय लड़की

लाल और नीले कलर की ड्रेस पहनी इस लड़की ने उस वक्त खलबली मचा दी थी जब ये अचानक से लंदन ओलंपिक के फ्लैग मार्च ईवेंट में आ गई थी। इसके लिए भारतीय ऑफिशियलस् और मीडिया ने काफी निंदा की थी। उनका कहना था कि इस लड़की ने ग्लोबल लेवल पर भारत की बेजत्ती की है। हालांकि बाद में पता चला था कि इसका नाम मधुरा के नागेंद्र है और वह उद्धटान समारोह के नृत्य कलाकारों का हिस्सा थी। इसके बाद वो सभी इंटरनेट मजाक का हिस्सा बन गई।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

2- सक्सेस किड से फेमस है ये 11 महीने का बच्चा

आप ने इस बच्चे को सभी सफलता से संबधित मेमेस में जरूर देखा होगा। बता दें कि इस बच्चे का नाम सैमी है और इसकी मां ने ये फोटो 2007 में खीचीं थी जब वो मात्र 11 महीने का था। इस फाटो को सैमी की मां ने अपने फलिक्र अकाउंट पर डाली थी जहां से ये वायरल हो गई थी। वर्चन मोबाइन जैसे बड़े ब्रैंड ने इस फाटो का इस्तेमाल किया और आज तर ये फोटो वायरल है।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

3- ये है न्यूजपेपर लेडी जो टीवी और फिल्म की सेंसेशन बन गई

जी हां न्यूजपेपर के एक आरटीकल में छपी ये महीला तब फेमस हो गई, जब उनकी ये तस्वीर कई विज्ञापनों और फिल्मों में दिखाई दी। ये है वो फिल्में और विज्ञापन जिसमें वो नजर आई।

no country for old men

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

angel

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

scrubs

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

desperate housewives

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

4- सबका मसीहा

इन्होनें एक-दो बार नहीं बल्की 1000 से भी ज्यादा बार रक्तदान किया है और 2.2 मिलियन बच्चों को rhesus जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया है। इन बच्चों में उनके पोते भी शामिल है। इनका खून इतना विशिष्ट है कि इससे एंटी-डी नाम का टीका भी बनाया गया है।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

5- टेस्ट करने के लिए इस्तेमाल की गई

1972 में लेना सोडरबर्ग की प्लेबॉय फोटो बहुत ही चर्चित रही। इस फोटो का इस्तेमाल डिजिटल फोटो के एलगोरिदम टेस्ट करने के लिए सबसे ज्यादा हुआ क्योंकि इसमें कलर, डिटेल, फोकस, शेडिंग और रिफलेक्शन टेस्ट के लिए एकदम परफेक्ट था।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

6- अमर है ये औरत

हेनरीटा लैक्स नाम की इस महीला का नधिन सरविकल कैंसर से हो गया था। लेकिन आज थी ये अमर है क्योंकि जब ये जिंदा थी तब डॉक्टर्स ने इनके सर्विक से हेल्दी और कैंसेरस सेल्स दोनों ही रिसर्च के लिए निकाल लिए थे। रिसर्च में पता चला कि इनके हेलदी सेल्स का व्यवहार आम लोगों के सेल्स से बहुत ही अलग था। उन्होंने उनके इन सेल्स से पहला अमर ह्यूमन सेल बनाया था, जिसका नाम HeLa  रखा गया। इन सेल्स को अमर इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये नार्मल सेल्स से ज्यादा दिन तर जिंदा रहते हैं।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

7- द मार्स मैन

बोबक नाम का ये आदमी अपनी यूनीक हेयरस्टाइलद के लिए खूब फेमस हुआ। प्रेसीडेंट ओबामा ने भी इस हेयरस्टाइल की तारीफ की थी।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

8- केआरके

इनको तो आप जानते ही है। इनको फेम अपने काम के बदौलत नहीं बल्कि अपने बिन सिर-पैर के ट्वीट के लिए मिला हुआ है। महज दो फिल्मों में काम कर चुके केआरके ट्वीटर सेंसेशन है।

कुछ अजब ही कारणों से फेमस हुए ये लोग

Interesting News inextlive from Interesting News Desk