-नाइट मार्केट का आनंद ले सकेंगे लोग, ओपेन एयर जिम में अब फिटनेस बना सकेंगे लोग

-अक्टूबर तक बदल जाएगा कमला नेहरू रोड का लुक

नंबर गेम

1.35 करोड़ रुपया खर्च होना है नाइट मार्केट के लिए

14 पार्को में शहर के ओपेन एयर जिम बनना है

1.30 करोड़ रुपया खर्च किया जाना है इसके लिए

ALLAHABAD: कुंभ मेला 2019 के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे डेवलपमेंट वर्क के तहत इलाहाबाद के लोगों को अक्टूबर तक दो और बेहतरीन सौगात मिलने जा रही है। इसमें हनुमान मंदिर तिराहा से हिंदू हॉस्टल चौराहे तक कमला नेहरू रोड का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। यहां लोग नाइट मार्केट का आनंद ले सकेंगे। उधर, कंपनी गार्डेन के साथ ही शहर के चौदह पार्को में ओपेन एयर जिम शुरू हो जाएगा।

नाइट मार्केट में मिलेंगी कई सुविधाएं

सिविल लाइंस एरिया की मस्ती और चकाचौंध का दायरा अब एमजी रोड और सरदार पटेल मार्ग तक ही सीमित नहीं रहेगा। कुंभ से पहले आस-पास की अन्य सड़कें भी एमजी रोड को टक्कर देने लगेंगी। इसकी तैयारी नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन और एडीए ने कर ली है। पीडी टंडन रोड के ब्यूटीफिकेशन व नाइट मार्केट बनाने का काम एडीए ने कुछ दिनों पहले ही शुरू किया था, वहीं कमला नेहरू रोड पर भी अब जल्द ही ब्यूटीफिकेशन का काम शुरू होने जा रहा है।

हो जाएगा कायाकल्प

-नगर निगम एडमिनिस्ट्रेशन ने कमला नेहरू रोड का कायाकल्प करने के लिए टेंडर जारी किया है।

-इस पर करीब 1.35 करोड़ रुपया खर्च होना है।

-कमला नेहरू रोड पर नाइट मार्केट के लिए रोड के किनारे ब्यूटीफिकेशन के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी।

-ज्यादा बेहतर रोशनी के लिए एलईडी लाइटें लगाई जाएंगी।

-टोन बेंच, वॉटर फाउंटेन, वॉटर एटीएम, लैंड स्केपिंग, डस्टबिन, फूड प्लाजा की भी व्यवस्था होगी।

बॉक्स

14 पार्को में बनेंगे जिम

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 14 पार्को में ओपेन एयर जिम बनना है। इसके लिए 1.30 करोड़ रुपया खर्च किया जाना है। एबीडी एरिया में चार, कंपनी बाग के बाहर दो व कंपनी बाग के अंदर दो ओपेन एयर जिम बनने हैं। इसका टेंडर हो चुका है।

वर्जन

कुंभ वर्क और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को एक साथ आगे बढ़ाते हुए शहर को सजाया जा रहा है। कमला नेहरू रोड का लुक पूरी तरह से बदल जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है।

रितु सुहास

अपर नगर आयुक्त, नगर निगम इलाहाबाद