अतिरिक्त सेकेंड जुड़ेगा

जी हां इस बार नए साल 2017 के आगमन में लोगों को इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि साल 2016 एक सेकेंड के लिए लंबा होगा। हालांकि यह इंतजार कुछ ज्यादा नहीं बल्कि 1 सेकेंड का होगा। यह हमारा नहीं बल्कि वैश्विक घड़ी का कहना है। वाशिंगटन डीसी के अमेरिकी नौ सेना वेधशाला के मास्टर क्लॉक फेसिलिटी के मुताबिक इस साल लीप सेकेंड  जुड़ रहा है। जब-जब जिन सालों में लीप सेकेंड जुड़ता है तब आने वाले साल में करीब 1 सेकेंड की देरी होती है। जिससे इस बार 23 बजकर 59 मिनट और 59 सेकेंड  पर अतिरिक्त सेकेंड जुड़ेगा। इसका प्रभाव हर देश में उसकी समय सारिणी के मुताबिक पड़ेगा।

तो इसलिए न्‍यू ईयर का वेलकम करने के लिए 1 सेकेंड ज्यादा करना होगा इंतजार...

शमशाद ने एसिड अटैक पीड़ित शबीना से किया निकाह, कहा जिस्म से ज्यादा दिल है खूबसूरत

काफी कुछ बदल गया

वहीं भारत में वहां के समय सारिणी के मुताबिक एक जनवरी को सुबह 05:29:59 पर यह प्रभाव साफ समझ में आएगा। इस संबंध में खगोल वैज्ञानिकों का कहना है कि आज समय के साथ काफी कुछ बदल गया है। कभी पृथ्वी द्वारा खगोलीय पिंडों की परिक्रमा के मुताबिक इस अतिरिक्त सेकेंड  को परिभाषित किया जाता था। जब कि आज के दौर में एटॉमिक क्लॉक्स का जमाना है। गौरतलब है कि नए साल के आने में अब बस एक दिन शेष है। जिससे लोग जोरदार तरीके से 2017 के स्वागत की तैयारियों में लगे हैं।

यहां सड़क नहीं बन रही, फ्रांस सड़क पर सोलर पैनल बिछा रहा है, जरा देखो तो सहीअनिल कपूर से अच्छा डांस तो Mr Gay ने किया, वो भी 'मॉय नेम इज लखन' पर

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk