- पश्चिमी हवा की वजह पारा नहीं दर्ज कर रहा स्टेबिलिटी

- नए वर्ष में बारिश की संभावना जता रहे वेदर एक्सपर्ट

<- पश्चिमी हवा की वजह पारा नहीं दर्ज कर रहा स्टेबिलिटी

- नए वर्ष में बारिश की संभावना जता रहे वेदर एक्सपर्ट

BAREILLY: BAREILLY: दो दिनों से निकल रही हल्की धूप के बाद फ्राइडे को बरेलियंस को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। मैक्सिमम पारा सामान्य से करीब 9 डिग्री कम दर्ज किया गया। इस वजह से दिनभर बरेलियंस ठंड से कांपते नजर आए। गौरतलब है कि दो दिनों तक सूरज की मेहबानी से सिटी का मैक्सिमम फिर से नॉर्मल होने लगा था। लेकिन फ्राइडे को पूरे दिन धूप न निकलने से पारे ने फिर से गिरावट दर्ज कराना शुरू कर दिया है। पारे में आई इस गिरावट की वजह से मैक्सिमम टेंप्रेचर क्ख्.7 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम टेंप्रेचर 7.म् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड ि1कया गया।

बारिश से और लुढ़केगा पारा

पारे के उतार चढ़ाव का मेन रीजन बादलों का ना होना है। बादलों के ना होने से मौसम तो साफ हो गया, लेकिन वेस्टर्न हवा की वजह से टेंप्रेचर स्टेबिलिटी नहीं बन पा रही है। इससे पारे में उतार-चढ़ाव जारी है। वेदर एक्सपर्ट डॉ। एचएस कुशवाहा के अनुसार मौसम का रुख आने वाले दिनों में और सख्त हो सकता है। नए वर्ष में पछुआ हवा अपने साथ बादल की सौगात बरेली और आसपास के एरियाज के लिए लेकर आ रही हैं। इससे न्यू ईयर वाले दिन बारिश भी हो सकती है। नेक्स्ट वीक तक टेंप्रेचर मिनिमम फ् से ब् डिग्री और मैक्सिमम टेंप्रेचर क्भ् से क्8 के बीच रिकॉर्ड किए जाने की संभावना है।