-ग्राम प्रधान पर लगाया भेदभाव का आरोप

-सफाई कार्य न होने से गंदगी के बीच रहने को विवश हैं ग्रामीण

टूंडला: थाना क्षेत्र के गांव बन्ना में विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान न हुआ तो उन्हें आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।

गांव बन्ना और गढी जाफर में इन दिनों नारकीय हालात हैं। ग्रामीण इन दिनों नारकीय जीवन जीने को विवश है। सफाई कार्य व गंदे पानी की निकासी न होने के कारण घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। ग्रामीणों को आवागमन में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। गंदे में पानी में गिरकर बच्चे भी घायल हो रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने गांव के अंदर ही एकत्रित होकर प्रधान के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद काफी देर तक हंगामा करते रहे। उनका आरोप है कि सफाई कर्मचारी गांव में सफाई कार्य करने नहीं आते जिस कारण गांव में गंदगी का साम्राज्य है। कई बार ग्राम प्रधान से गांव में विकास कार्य कराने को गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में विकास कार्य कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने गांव में विकास कार्य न कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मांग करने वालों में चंदन सिंह, कोमल सिंह, राज बहादुर, निन्नू, जानकी, कुंवरपाल, खचेर सिंह, ऊधम सिंह, सुरेशबाबू, गुड्डू, दुलारे सिंह, भगवानदास, अंजू कुमारी, सोनवीर सिंह, भगवती प्रसाद, राजेश सूरजमुखी आदि प्रमुख हैं।