चीन में होगा लॉन्च
पिछले काफी समय से ऐसी अफवाहों का बाजार गरम था, जिसमें कहा जा रहा था कि शीतलपेय निर्माता कपंनी पेप्सीको स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है।हाल ही में लीक हुई तस्वीरों को यह स्पष्ट हो गया है कि यह खबर सच है और वाकई पेप्सी का स्मार्टफोन बन रहा है। Pepsi P1 नाम का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर काम करेगा और जल्द ही इसे सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।

5.5 इंच की होगी स्क्रीन

Pepsi P1 में 5.5 इंच की स्क्रीन, फिंगरप्रिंट स्कैनर तथा 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह बैटरी बैकअप में भी काफी शानदार है। इसमें 3000mAh की बैटरी लगी हुई है। फिलहाल पेप्सिको मुख्यालय ने भी घोषणा की है कि जल्द ही उनका स्मार्टफोन चीन के यूजर्स के हाथों में होगा। यह भी बताया गया है कि कंपनी के पास फिलहाल चीन में ही फोन तथा एसेसरीज बनाने का लाइसेंस है, इसलिए अभी इसे वहीं लॉन्च किया जाएगा।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk