अब पेप्सी को लग रहा है कि फिक्िसंग की वजह से इसकी टाइटल स्पांसर होने के नाते उसकी ब्रांड वैल्यू घट रही है. जिस वजह से पेप्सी आईपीएल से नाता तोड़ने पर विचार कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है. हालांकि पेप्िसको ने बीसीसीआई को यह जानकारी जरूर दे दी है कि व इस मसले पर विचार कर रही है.

पेप्सी का है 5 साल का करार

पेप्सी ने आईपीएल की टाइटल स्पांटसरशिप के लिए बीसीसीआई के साथ 5 साल का करार किया था. यह करार आईपीएल के इसी सीजन से शुरू हुआ था. अभी आने वाले 4 सीजन के लिए पेप्सी के पास आईपीएल की टाइटल स्पांसरशिप है. पेप्सी ने यह स्पांसरशिप 396.8  करोड़ में खरीदी थी.

IPL के साथ जुड़ना घाटे का सौदा

पेप्सिको का कहना है कि उसने आईपीएल के साथ जुड़ने के लिए 400 करोड़ रुपए इनवेस्ट किए थे. ऐसे में अब स्पॉट फिक्िसंग की वजह से पेप्िसको की ब्रांड वैल्यू पर निगेटिव असर पड़ रहा है. वैसे भी कंपनी को लगता है कि आईपीएल में इनवेस्टमेंट ज्यादा है और मुनाफा कम है. जिस वजह से पेप्िसको आईपीएल से अलग होने का डिसीजन ले सकती है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk