मुहम्मद अमजद बने नए अध्यक्ष
इस्लामाबाद (आइएएनएस)।
पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने अपनी सियासी पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी का नया अध्यक्ष मुहम्मद अमजद को बनाया गया है। वह इससे पहले एपीएमएल के महासचिव थे। अमजद ने कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति के इस्तीफे के बारे में पाकिस्तान के चुनाव आयोग को सूचित कर दिया गया है। उनके लिए विदेश से पार्टी को संचालित करना संभव नहीं है।' पिछले सप्ताह चुनाव आयोग ने चितराल सीट से मुशर्रफ का नामांकन खारिज कर दिया था।

इस्तीफे के बावजूद मुशर्रफ पार्टी के सुप्रीमो बने रहेंगे
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपने उस सशर्त आदेश को वापस ले लिया था जिसमें कोर्ट ने उन्हें 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में नामांकन भरने की अनुमति इस शर्त पर दी थी कि वह 13 जून तक पाकिस्तान लौट आएंगे। जियो न्यूज के अनुसार, एपीएमएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बावजूद मुशर्रफ पार्टी के सुप्रीमो बने रहेंगे। उन्होंने वर्ष 2010 में एपीएमएल की स्थापना की थी। उनकी पार्टी ने 2013 के आम चुनाव का बहिष्कार किया था।

दुबई में रहते हैं मुशर्रफ
देशद्रोह के आरोपों में घिरे 74 साल के मुशर्रफ 2016 से ही पाकिस्तान से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुशर्रफ अभी दुबई में रह रहे हैं। गौरतलब है कि मुशर्रफ की सत्ता 1999 में छिन गई थी जिसके बाद नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनाए गए। इसी बीच पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा बदलाव आया, जिसमें 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या की खबर सामने आई।

पाक सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बदला परवेज मुशर्रफ का इरादा

पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने में नाकाम : अमेरिका

International News inextlive from World News Desk