मेलबॉर्न (एपी)। ऑस्ट्रलिया के विक्टोरिया प्रांत में बुधवार को एक दंपति पर उनके ही पालतू हिरन ने हमला कर दिया। इस हमले के बाद मालिक की मौत हो गई, जबकि मालकिन गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने बताया कि 46 वर्षीय मालिक बुधवार की सुबह में विक्टोरिया प्रांत के मोहू में स्थित अपने घर से सटे बनाए गए बाड़े में जैसे ही प्रवेश किया, वैसे ही हिरन ने उनपर हमला बोल दिया। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटे ने चीख सुना और व्यक्ति को बचाने के लिए बाड़े में घुसे तो हिरन ने महिला पर भी हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरन को गोली मार दी।

दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया के पास करीब 20-60 परमाणु हथियार

नए साल पर किम जोंग की चेतावनी, यदि अमेरिका ने नहीं निभाया अपना वादा तो हम करेंगे मन मुताबिक काम

जंगली हिरनों से ज्यादा खतरनाक होते हैं पालतू हिरन

पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और उसकी पत्नी को हेलिकॉप्टर से मेलबॉर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस का कहना है कि यह हिरन करीब दो सालों से दंपति के साथ में रह रहा था। पुलिस ने हिरन के व्यवहार को देखते हुए अन्य लोगों को भी बचने की सलाह दी है। ऑस्ट्रेलियाई हिरन एसोसिएशन के अध्यक्ष डेविड वॉस ने कहा कि पालतू हिरन जंगली हिरनों की तुलना में ज्यादा आक्रामक होते है लेकिन उन्होंने इस तरह के हमलों के बारे में बहुत कम सुना है। जानकारों के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में यह समय अन्य जानवरों के अलावा हिरन के लिए भी प्रजनन का वक्त होता है। इस दौर में हिरन उन्मादी बन जाते हैं और सामने वाले पर हमला भी कर सकते हैं। सामान्यत: आदमी को देखने पर हिरन उनसे दूर भागते हैं।

International News inextlive from World News Desk