-पुलिस लाइन में ट्रेनिंग देकर तैयार किया गया दस्ता

-पब्लिक से अच्छे व्यवहार, अपराधियों पर वार को तैयार

GORAKHPUR: जिले में किसी तरह के आपातकाल स्थिति से एसएसपी का पीटर मोबाइल दस्ता निपटेगा। आधुनिक असलहों से लैस, तेज-तर्रार और स्मार्ट पुलिस कर्मचारियों टीम को ट्रेनिंग देकर पीटर मोबाइल दस्ता बनाया गया है। किसी भी थाना क्षेत्र से कोई सूचना मिलने पर पीटर मोबाइल दस्ता मौके पर पहुंचकर हालात को संभाल लेगा। एसएसपी ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में यह व्यवस्था पहले से रही है। लेकिन इसे नाम के साथ एक नया स्वरूप दिया गया है।

24 घंटे रहेंगे मुस्तैद, आपातकाल से निपटने को तैयार

किसी भी थाना क्षेत्र में कोई घटना, बवाल या अन्य मामला सामने आने पर आसपास के थानों की फोर्स बुलाई जाती है। पुलिस लाइन से रिजर्व पुलिस बल भी मांगा जाता है। कई बार ऐसा होता है कि पुलिस लाइन से पहुंचने वाला दस्ता अचानक कार्रवाई में जुट जाता है। परिस्थितियों की सही जानकारी के अभाव में एक्शन में आई पुलिस टीम की हरकतों से फजीहत भी होती है। पुलिस पर दु‌र्व्यवहार का आरोप लगाकर पब्लिक विरोध भी जताती है। इससे पुलिस की सारी मेहनत मिट्टी मिलने का खतरा बना रहता है। आपात स्थितियों में काल की जाने वाली फोर्स को अपग्रेड कर एसएसपी ने पीटर मोबाइल का नाम दिया है। पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि करीब 10 टीमों का गठन किया गया है। इनमें दो टीमें दिन में तथा तीन टीम रात में अलर्ट माेड रहेगी।

क्या होगी इनकी खासियत

-पीटर मोबाइल के लिए तेज-तर्रार नए पुलिस कर्मचारियों को सेलेक्ट किया गया है।

- आपात काल में पीटर मोबाइल को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया जाएगा।

- पीटर मोबाइल टीम पुलिस लाइन में हमेशा मुस्तैद रहेगी। काल आने पर मूव करेगी।

- टीम में तैनात पुलिस कर्मचारी हर स्थिति से निपटने में निपुण होंगे। भीड़ को काबू करने की ट्रेनिंग

- पब्लिक के साथ अच्छे व्यवहार, परिस्थितियों को देखते हुए मामलों को हैंडल करने में एक्सपर्ट

- बॉडी लैग्वेज, वर्दी और आधुनिक असलहों से लैस पीटर दस्ता सामान्य पुलिस कर्मचारियों से अलग लुक

- आगजनी, पथराव, तोड़फोड़ सहित अन्य समस्याओं से निपटने में पूरी तरह से सक्षम होंगे

- 24 घंटे के लिए कुल पांच पीटर मोबाइल का गठन, एक दरोगा सहित 10 की तादाद में तैनाती

क्या होगा फायदा

- गाहे-बेगाहे जरूरत पड़ने पर थानों की पुलिस को मदद मिल सकेगी।

- रिजर्व पुलिस लाइन से पीटर मोबाइल के पहुंचने पर अलग फोर्स का अहसास होगा

- घटना से उपजे तनाव, पब्लिक के आक्रोश को देखते हुए संवेदनशीलता से पेश आएंगे।

- लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन के लिए उचित कदम उठाएंगे। माहौल बिगड़ने की तह तक जाकर साल्यूशन तलाशेंगे।

- स्कूल, बैंक, ग‌र्ल्स स्कूल, पब्लिक प्लेस, चौराहे सहित अन्य जगहों पर चेकिंग कर संदिग्धों पर कार्रवाई करेंगे।

वर्जन

पीटर मोबाइल हर स्थित निपटने में सक्षम होगा। पूरी तरह से मल्टीपरपज टीम को स्मार्ट मूव दिया गा है। गाहे-बगाहे जरूरत पड़ने पर दस्ता पहुंचेगा। ट्रेनिंग देकर पुलिस कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने में सक्षम बनाया गया है।

डॉ। सुनील गुप्ता, एसएसपी