रामपुर तिराहा काण्ड के मुकदमों में जल्द सुनवाई के लिए दाखिल हुई याचिका, सुनवाई 4 जनवरी को

prayagraj@inext.co.in

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर पुलिस लाठी चार्ज की घटना में षडयंत्र व साक्ष्यों से छेड़छाड़ के आरोप में एसीजेएम मुजफ्फरनगर की अदालत में विचाराधीन मुकदमें की शीघ्र सुनवाई मामले की 4 जनवरी को होगी। कोर्ट ने याची अधिवक्ता से कोर्ट कार्यवाही की आदेश की सूची दाखिल करने को कहा है।

याची का कहना है कि पिछले 24 साल से आपराधिक मुकदमा विचाराधीन है। याचिका में विचाराधीन मुकदमे को समयबद्ध तरीके से यथाशीघ्र नियत अवधि में तय किये जाने की मांग की गयी है। यह आदेश चीफ जस्टिस गोविन्द माथुर तथा जस्टिस वाईके श्रीवास्तव की खण्डपीठ ने रवीन्द्र जुगरान की जनहित याचिका पर दिया है। याची का कहना है कि मुकदमे की धीमी सुनवाई से आरोपियों का मानसिक उत्पीड़न हो रहा है। सीबीआई की तरफ से अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने जनहित याचिका की पोषणीयता पर आपत्ति की। कोर्ट ने कहा कि मुकदमे की शीघ्र सुनवाई होनी चाहिए। अगली सुनवाई 4 जनवरी हो होगी।