इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 25 डॉलर प्रति बैरल के न्यूनतम स्तर लोएस्ट लेबल पर पहुंचने की संभावना के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने जनता को पेट्रोल व डीजल में ढाई रुपये की राहत दी है. मगर एक्साकइज ड्यूटी बढ़ाकर आधी राहत सरकार ने फिर छीन ली है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 2.42 रुपये और डीजल में 2.25 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. नई कीमतें फ्राइडे आधी रात से लागू हो गई हैं. इससे दिल्ली में पेट्रोल कीमतें 44 मंथ में सबसे कम हो कर निचले स्तर 58.91 रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं.

सस्ते होते क्रूड ऑयल का फायदा उठाकर खजाना भरने में केंद्र सरकार भी जुटी हुई है. फ्राइडे को ही वित्त मंत्रालय ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में दो-दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी. अगर सरकार ऐसा नहीं करती तो पेट्रोल साढ़े चार रुपये से ज्यादा और डीजल सवा चार रुपये पर लीटर सस्ता हुआ होता. केंद्र सरकार नवंबर, 2015 के बाद से चार बार एक्सा इज ड्यूटी बढ़ा चुकी है. पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 7.75 रुपये और डीजल 6.50 रुपये पर लीटर बढ़ाया जा चुका है. फिसिकल डैफिसिट को साधने में जुटी सरकार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ने की सूरत में आसानी से रेवेन्यु बढ़ाने का जरिया मिल गया है.
 
पिछले चार बार की बढ़ोतरी से सरकार को 20,000 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा रेवेन्यु हासिल होगा.  इससे फिसिकल डैफिसिट को ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडेक्ट्स के 4.1 परसेंट पर बनाए रखने में मदद मिलेगी. इससे सरकार पर डिइंवेस्टमेंट को लेकर जल्दबाजी में डिसीजन लेने का प्रेशर भी हटेगा. र्सोसेज का कहना है कि अगर क्रूड की प्राइस 35 डॉलर के करीब चली जाती हैं तो दोनों फ्यूल प्रोडेक्ट्स पर ड्यूटी दो-दो रुपये की और बढ़ोतरी तय है.

बहरहाल, दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 58.91 रुपये प्रति लीटर होगी. यह पिछले 44 महीनों का सबसे लोएस्ट, लेबल है. डीजल की कीमत अब 48.26 रुपये पर लीटर है. क्रूड प्राइज में गिरावट की वजह से पेट्रोल अगस्त, 2014 के बाद से नौ बार में 14.69 रुपये और डीजल पांच बार में 10.71 रुपये सस्ता किया जा चुका है.

बीते दो साल में कुछ ऐसा रहा पेट्रोल प्राइस का लेखा जोखा  

Date

Price

January 17, 2015

58.91 Rs/Ltr

December 16, 2014

61.33 Rs/Ltr

December 1, 2014

63.33 Rs/Ltr

November 1, 2014

64.24 Rs/Ltr

October 15, 2014

66.65 Rs/Ltr

October 1, 2014

67.86 Rs/Ltr

August 31, 2014

68.51 Rs/Ltr

August 15, 2014

70.33 Rs/Ltr

August 1, 2014

72.51 Rs/Ltr

July 1, 2014

73.6 Rs/Ltr

June 25, 2014

71.56 Rs/Ltr

June 7, 2014

71.51 Rs/Ltr

April 16, 2014

71.41 Rs/Ltr

April 1, 2014

72.26 Rs/Ltr

March 1, 2014

73.16 Rs/Ltr

January 4, 2014

72.43 Rs/Ltr

December 21, 2013

71.52 Rs/Ltr

November 1, 2013

71.02 Rs/Ltr

October 1, 2013

72.4 Rs/Ltr

September 14, 2013

76.06 Rs/Ltr

September 1, 2013

74.1 Rs/Ltr

August 1, 2013

71.28 Rs/Ltr

July 15, 2013

70.44 Rs/Ltr

June 29, 2013

68.58 Rs/Ltr

June 16, 2013

66.39 Rs/Ltr

June 1, 2013

63.99 Rs/Ltr

May 1, 2013

63.09 Rs/Ltr

April 16, 2013

66.09 Rs/Ltr

April 2, 2013

67.29 Rs/Ltr

March 16, 2013

68.34 Rs/Ltr

March 2, 2013

70.74 Rs/Ltr

February 16, 2013

69.06 Rs/Ltr

January 18, 2013

67.26 Rs/Ltr

January 16, 2013

67.56 Rs/Ltr

25 डॉलर तक जा सकता है क्रूड
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के 50 डॉलर पर बैरल से नीचे जाने के बाद  इसके और घटने के कयास लगाए जाने लगे हैं. वेडनेसडे को एक ही बिजनेस डे में कच्चा तेल 10 परोंट तक सस्ता हो गया. इसके बाद ऑयल मार्केट में बेचैनी और बढ़ गई है. रुस की सबसे बड़ी तेल कंपनी लुकऑयल ने कहा है कि अब क्रूड 25 डॉलर पर बैरल तक जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे इंडियन इकॉनॉमी को काफी फायदा होने के आसार हैं. सरकार के लिए चालू खाते में घाटे को काबू पाना आसान हो जाएगा. साथ ही देश में पेट्रो प्रोडेक्टक और सस्ते हो जाएंगे.

 Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk