पिछले महीने मिली राहत
गौरतलब हे कि पिछले महीने के अंत में पेट्रोल के दामों में 65 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई थी. उस वक्त डीजल के दामों में कटौती की खबरें थीं, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका में होने की वजह से डीजल के दामों में कमी को लागू नहीं किया गया था.

2009 के बाद पहला मौका
इससे पहले 26 सितंबर को डीजल के रेट घटने की कगार पर आ गये थे. भारत सरकार महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव के ठीक पहले डीलज के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये तक की कटौती की थी. आपको बता दें कि 2009 के बाद यह पहला मौका था जब कि डीजल के दाम घटने जा रहे हैं. पेट्रोल की कीमतों में गिरावट को लेकर सूत्रों का कहना है कि इसके लिये जरूरी है कि कुछ समय तक इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के मूल्य में स्थिरता रहे या उसके दाम घटें. फिलहाल कच्चे तेल की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 14 महीनों के न्यूनतम पर है. ब्रेंट कूड अब गिरकर 96.7 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. पिछले कुछ समय से कच्चे तेल के दाम लगातार गिरते जा रहे हैं. उसके हिसाब से अभी डीजल के रेट 2 रुपये प्रति लीटर ज्यादा है. इसलिये सरकार इस महीने के अंत में डीजल की कीमतों के बारे में विचार करेगी.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk