खुदरा कीमत अलग अलग

सरकारी तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार घटते कच्चे दामों का फायदा घरेलू ग्राहकों को दिया है। जिससे इस महीने तीसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती होने से वाहन चालक काफी खुश हो गए हैं। कल सोमवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। पेट्रोल की कीमत दो रुपये और डीजल में 50 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। वैसे तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा गिरी है, लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने से आम लोगों को इसका अधिक लाभ नहीं मिल पाया। वही देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 61.20 रुपये और डीजल की 44.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अलग-अलग राज्यों में स्थानीय करों और वैट के चलते नई खुदरा कीमत अलग-अलग होगी।

लगातार गिरावट हो रही

चीन में सुस्ती के कारण पिछले हफ्ते ब्रेंट क्रूड (कच्चे तेल) की कीमत साढ़े छह साल के निचले स्तर 43 डॉलर प्रति बैरल तक चली गई थी। सोमवार को यह फिर 49 डॉलर के आसपास आ गई। जानकारों का मानना है कि आगे भी तेल कीमतों में गिरावट का दौर बना रह सकता है। वहीं सूत्रों की मानें तो क्रूड की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में जिस तरह से लगातार गिरावट हो रही है। उसे देखकर 29 साल पहले के हालात बनते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो जिस तरह से हालात बन रहे हैं, उन्हें देखकर पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होने की उम्मीद की जा सकती है।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk