1 सितंबर को होगा फैसला
वैसे यह खबर आम लोगों के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। लेकिन यह कीमतें कितनी कम होंगी इसका फैसला 1 सितंबर को होगा। एक सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के बीच होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जा सकता है। अगर यहां कीमतें घटती हैं, तो पिछले 15 दिनों में दूसरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम कम होंगे।

15 अगस्त को हुई थी कटौती
इससे पहले 15 अगस्त को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने समीक्षा बैठक के दौरान पेट्रोल में 1.27 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 1.17 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का एनाउंस किया था। बताया जाता है कि 15 अगस्त को समाप्त अवधि के दौरान इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 50.68 डॉलर प्रति बैरल थी, जबकि 31 अगस्त को समाप्त हुई अवधि में क्रूड ऑयल की कीमत घटकर 44.28 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इस हिसाब से क्रूड ऑयल की कीमतों में इस गिरावट से घरेलू मार्केट में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती की संभावना पुख्ता हो गई है।

10 रुपये तक हो सकता है सस्ता
क्रूड की कीमतों में जिस तरह से लगातार गिरावट हो रही है। उसे देखकर 29 साल पहले के हालात बनते नजर आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें, तो जिस तरह से हालात बन रहे हैं, उन्हें देखकर पेट्रोल और डीजल के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता होने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं नॉन सब्सिडाइज सिलेंडर की कीमतों में 20-25 रुपये की कमी आ सकती है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk