कंट्री के लार्जेस्ट आइल रिटेलर, इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के प्राइज कम होने के बाद इंडिया में भी पेट्रोल और डीजल के प्राइजेस में कमी आई है. संडे मिड नाइट से पेट्रोल के प्राइज 91 पैसे पर लीटर और डीजल के प्राइज 84 पैसे पर लीटर कम हो गए हैं. इस साल जून से क्रूड आयल के प्राइज में काफी रिडक्शन हुआ है. जिसके चलते इंडिया में अगस्त से अब तक पेट्रोल के प्राइज सात बार और डीजल के प्राइज अक्टूबर से अब तक तीन बार कम हो चुके हैं.

असल में पिछले दिनों हुई अपनी मीटिंग में ओपेक कंट्रीज ने क्रूड ऑयल के प्रोडेक्शन में कटौती करने से मना कर दिया था जिससे डीजल और पेट्रोल के प्राइज गिरना कंप्लसरी था. इसी वीक ब्रेंट क्रुड का प्राइज 4 साल में फर्स्ट टाइम फास्टेस्ट डाउन फॉल के साथ हाल ही में 76.30 डॉलर पर बैरल तक पहुंच गया था. पेट्रोलियम एक्सर्पोटिंग कंट्रीज के ग्रुप OPEC में गल्फ प्रडयूसरों, सऊदी अरब, कुवैत, कतर और यूनाइटेड अरब अमीरात की थर्सडे कोPatrol and Diesel prices cut ऑस्ट्रिया में हुई ऑफिशल मीटिंग में प्रोडेक्शन में डिडेक्शन नहीं करने का डिसीजन लिया गया. और इस तरह ये फाइनल हो गया कि ऑयल प्राइज गिरेंगे.

ब्रेंट क्रुड के प्राइज में लास्ट थर्सडे को 1 डॉलर की कमी के साथ ऑयल प्राइस सितंबर 2010 के बाद से लोएस्ट लेबल पर पहुंचकर 76.28 डॉलर पर बैरल हो गया था. अमेरिकी क्रूड आयल में भी 1 डॉलर की कमी आई थी जिसके बाद इसका प्राइज 72.61 डॉलर पर बैरल हो गई थीं.

इंडिया को इस प्राइस फॉल से फायदा होगा और गवरमेंट को प्राइस इंफ्यूलेशन पर कंट्रोल करने में हेल्प मिलेगी, इससे इकॉनामी में स्टेबिलटी आएगी. इंडिया वर्ल्ड में फोर्थ सबसे ज्यादा ऑयल कंज्यूमर कंट्री है. इंडिया में ईयरली 145 बिलियन डॉलर का करीब 190 मिलियन टन क्रूड ऑयल इंपोर्ट किया जाता है. इस प्राइज फॉल से गवरमेंट को लगभग 4,000 करोड़ रुपए की बचत होगी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk