कारोबारी भी झटके में आ गए

जानकारी के मुताबिक विश्व स्तर के बाजारों में लगातार कच्चे तेल की कीमते बढ़ रही हैं. जिससे पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है. इससे अब पेट्रोल में दाम 3.96 रुपये प्रति लीटर बढ़ गए हैं. जिससे वाहन चालकों काफी बड़ा झटका लगा हैं. वहीं डीजल के दाम 2.37 रुपये प्रति लीटर बढ़ने कारोबारी भी झटके में आ गए हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि पेट्रोल और डीजल कीमते अचानक से इतनी बढ़ जाएंगी. यह बढ़ी हुई कीमते आज रात 12 बजे से लागू हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर आइओसी का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा रही है. साथ ही रुपये और डॉलर की विनिमय दरों पर भी पैनी नजर है.

इतनी जल्दी बढ़ने की आशंका नहीं

वहीं पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम मौजूदा 59.20 रुपये से बढ़कर 63.16 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल के दाम भी 47.20 रुपये से बढ़कर 49.57 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. बतातें चलें अभी हाल ही में इससे पहले पेट्रोल व डीजल के दाम में दो बार कमी की गई थी. जिससे लोगों को इसके इतनी जल्दी बढ़ने की आशंका नहीं थी. गौरतलब है इससे पहले दो अप्रैल व 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में क्रमश: 49 पैसे व 80 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. वहीं  डीजल के दाम में 1.12 रुपये व 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती हुई थी. जिससे आम आदमी व वाहन चालकों को काफी राहत मिली थी.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk