सस्ता हो सकता है पेट्रोल

यूपी में पेट्रोल सस्ता हो सकता है! यह ख्वाब हकीकत में बदला भी जा सकता हैइसके लिए समाजवादी पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र में वादा भी किया था कि सरकार बनने पर पड़ोसी राज्यों के समान ही पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर वैट लागू करेगीलेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो सकायदि यूपी में दिल्ली की तर्ज पर वैट वसूला जाए तो पेट्रोल 67.90 रुपए और डीजल 41.25 रुपए में मिलेगाइससे आम आदमी को राहत मिलेगी और महंगाई पर भी कंट्रोल किया जा सकेगायूपी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन इस संबंध में सीएम अखिलेश यादव से मिलने जा रही है

सरकार ने 74 अरब वसूले

वर्ष 2012-13 में राज्य सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर तरह-तरह के कर लगाकर अपने खजाने में 7,414 करोड़ रुपये भरेजो कि पिछले फाइनेंशियल ईयर्स की तुलना में लगभग 25 फीसदी ज्यादा हैदेश के किसी भी अन्य राज्य में एक वर्ष में पेट्रोलियम उत्पादों से होने वाली कर वसूली में इतनी वृद्धि नहीं हुई हैयदि केवल दिल्ली की तर्ज पर ही वैट की वसूली हो तो भी पब्लिक को ही फायदा होगालखनऊ में पेट्रोल 75.26 रुपए और डीजल 55.25 रुपए में मिलेगा

बढ ग़ई खपत

यूपी पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट बीएन शुक्ला ने बताया कि राज्य में पेट्रोल पर 26.55 प्रतिशत, डीजल पर 17.23 फीसदी का वैट लगाया जाता हैमध्य प्रदेश को छोड़कर अन्य किसी भी राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों पर इतना ज्यादा कर नहीं वसूला जातावहीं गोवा में वैट की दरें (0.1 परसेंट) सबसे कम हैंराज्य में पेट्रोल व डीजल की खपत भी काफी तेजी से बढ़ी है

मिल सकती है राहत

लखनऊ में पेट्रोल की कीमत इस समय 75.26 रुपए हैइसकी बेस कीमत 52.30 रुपए हैइसके ऊपर राज्य सरकार द्वारा 26.55 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा हैवहीं, डीजल की कीमत 55.25 रुपए प्रति लीटर हैइसकी बेस कीमत 36.82 रुपये, जिस पर 17.23 फीसदी वैट वसूला जा रहा हैविश्व बाजार में कच्चे तेल के दामों में लगी आग का हवाला देकर तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम बढ़ा देती हैंलेकिन केंद्र व राज्य सरकार चाहे तो पेट्रोल के मूल दामों पर लगने वाले करों में कमी करके लोगों को राहत दे सकती है

पड़ोसी राज्यों में वैट की दर

यूपी

पेट्रोल- 26.55 प्रतिशत

डीजल- 17.23 प्रतिशत

एमपी

पेट्रोल- 28.75 प्रतिशत

डीजल- 23 प्रतिशत

उत्तराखंड

पेट्रोल- 25 प्रतिशत

डीजल- 21 प्रतिशत

दिल्ली

पेट्रोल- 20 प्रतिशत

डीजल- 12.05 प्रतिशत

हरियाणा

पेट्रोल- 20 प्रतिशत

डीजल- 8.8 प्रतिशत

बिहार

पेट्रोल- 24. 5 प्रतिशत

डीजल- 18. 36 प्रतिशत

 

क्या कहते हैं अधिकारी

यदि दिल्ली और हरियाणा की तरह यहां भी वैट लागू किया जाए तो इससे आम लोगों को बहुत राहत मिल जाएगीइस संबंध में सीएम से टाइम मांगा है

-सुधीर बोरा

महामंत्री, लखनऊ पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन

 

डीजल पर वैट कम होने से किसानों को राहत मिलेगी और ट्रांसपोर्टेशन काफी सस्ता हो जाएगाइससे महंगाई पर भी अंकुश लगाया जा सकेगा

-मनोज गुप्ता

इंदिरानगर