-देहरादून में अब पेट्रोल के दाम 67.71 रुपए लीटर

-दून में डीजल के नए दाम 56.77 रुपये लीटर

देहरादून

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए थोड़ी ही सही, लेकिन खुशखबरी है। शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कुछ कटौती की है। हालांकि डीजल के दामों में मामूली कमी की गई है लेकिन पेट्रोल की कीमत 2.25 रुपए प्रति लीटर घटा दी गई है। तेल कंपनियों ने अपने पाक्षिक रिव्यू के दौरान शुक्रवार को डीजल के दामों में 42 पैसे की कमी का ऐलान कर दिया। पेट्रोल-डीजल के कम हुए यह दाम शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो गए हैं। उत्तराखंड की बात करें तो राज्य में पेट्रोल के दाम 69.48 रुपए प्रति लीटर थे, जो शुक्रवार रात से 1.77 रुपए सस्ते होकर 67.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। दूसरी तरफ डीजल की कीमत में उत्तराखंड में सिर्फ 35 पैसे की कमी हुई है। डीजल अब तक राज्य में 57.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा था, जिसकी कीमत अब 56.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले भी तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दामों में कमी की थी। आपको बता दें कि अब तेल कंपनियां हर 15 दिन में समीक्षा करती हैं और खुद ही रेट बढ़ाने या घटाने पर फैसला लेती हैं।