पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 87 पैसे पर लीटर मंहगा

दिवाली से पहले पेट्रोल के भाव कम होने के बाद अब अचानक पेट्रोल और डीजल के दमों में बढ़ोतरी कर दी गई है। खबरों के अनुसार देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 36 पैसे का इजाफा किया है वहीं डीजल 87 पैसे महंगा हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें रविवार आधी रात से लागू हो गईं। अक्टूबर माह के अंत में कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 50 पैसे की कटौती की थी और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

इस महीने के शुरू में बढ़ गया उत्पाद शुल्क

मालूम हो कि नवंबर की शुरुआत में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था जिसके बाद से ही आशंका जाहिर की जा रही थी कि इनके दाम बढ़ सकते हैं। इससे पहले अक्टूबर में भी डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। 15 अक्टूबर को डीजल की कीमतों में 95 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी जबकि 1 अक्टू़बर को 50 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाए गए थे।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk