पेट्रोल-डीजल पर कितना वैट
राजधानी में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा वैट लगाए जाने के कारण यहां इसकी कीमत अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा है। यहां पेट्रोल पर 24.5 फीसदी और डीजल पर 18 फीसदी वैट लगाया गया है। अगर इन पर से वैट हटा दिए जाएं, तो पेट्रोल 48.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 39.19 रुपए प्रति लीटर मिलनी शुरू हो जाएगी.

पेट्रोल की कीमत में हम आगे
गौर करनेवाली बात है कि देश के कई राज्यों के मुकाबले राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। बात देश की राजधानी की करें तो यहां से 4.59 रुपए और पड़ोसी राज्य रांची (झारखंड) से 50 पैसे प्रति लीटर आगे है। इतना ही नहीं कई राज्यों से हम 13 रुपए प्रति लीटर आगे हैं। सबसे कम कीमत पोर्ट Žलेयर में 51.28 रुपए प्रति लीटर है, वहीं पणजी में 54.13 रुपए और अगरतल्ला में 55.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

क्रूड ऑयल 15 फीसदी सस्ता
इंडियन क्रूड ऑयल की कीमत 14 जनवरी को 3.25 प्रतिशत घटकर 26.43 डॉलर बैरल आ गई। भारतीय करेंसी में कीमत 1826 रुपए प्रति बैरल के बराबर है, वहीं दिसंबर में क्रूड ऑयल की कीमत 2147 रुपए प्रति बैरल के आसपास थी। इस प्रकार 31 दिसंबर और 15 जनवरी के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में लगभग 15 फीसदी की कमी आई, जबकि पेट्रोल के दाम में सिर्फ एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी की कटौती की गई है. 

टैक्स ने भी बढ़ाई कीमत
केन्द्र सरकार ने दो सप्ताह के भीतर पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर 75 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। सामान्य पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 7.73 रुपए से बढ़कर 8.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 7.83 रुपए से बढ़कर 9.83 रुपए हो गई है। इस तरह केन्द्र की एक्साइज ड्यूटी, राज्य का वैट व अन्य एडिशनल टैक्स मिलाकर पेट्रोल पर 20.48 रुपए और डीजल पर 15.83 रुपए प्रति लीटर टैक्स लग रहा है.

पेट्रोल-डीजल पर कितना वैट

राजधानी में राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा वैट लगाए जाने के कारण यहां इसकी कीमत अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा है। यहां पेट्रोल पर 24.5 फीसदी और डीजल पर 18 फीसदी वैट लगाया गया है। अगर इन पर से वैट हटा दिए जाएं, तो पेट्रोल 48.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 39.19 रुपए प्रति लीटर मिलनी शुरू हो जाएगी।

 

पेट्रोल की कीमत में हम आगे

गौर करनेवाली बात है कि देश के कई राज्यों के मुकाबले राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। बात देश की राजधानी की करें तो यहां से 4.59 रुपए और पड़ोसी राज्य रांची (झारखंड) से 50 पैसे प्रति लीटर आगे है। इतना ही नहीं कई राज्यों से हम 13 रुपए प्रति लीटर आगे हैं। सबसे कम कीमत पोर्ट Žलेयर में 51.28 रुपए प्रति लीटर है, वहीं पणजी में 54.13 रुपए और अगरतल्ला में 55.61 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

 

क्रूड ऑयल 15 फीसदी सस्ता

इंडियन क्रूड ऑयल की कीमत 14 जनवरी को 3.25 प्रतिशत घटकर 26.43 डॉलर बैरल आ गई। भारतीय करेंसी में कीमत 1826 रुपए प्रति बैरल के बराबर है, वहीं दिसंबर में क्रूड ऑयल की कीमत 2147 रुपए प्रति बैरल के आसपास थी। इस प्रकार 31 दिसंबर और 15 जनवरी के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में लगभग 15 फीसदी की कमी आई, जबकि पेट्रोल के दाम में सिर्फ एक फीसदी और डीजल में दो फीसदी की कटौती की गई है. 

 

टैक्स ने भी बढ़ाई कीमत

केन्द्र सरकार ने दो सप्ताह के भीतर पेट्रोल के उत्पाद शुल्क पर 75 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। सामान्य पेट्रोल पर बेसिक एक्साइज ड्यूटी 7.73 रुपए से बढ़कर 8.48 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 7.83 रुपए से बढ़कर 9.83 रुपए हो गई है। इस तरह केन्द्र की एक्साइज ड्यूटी, राज्य का वैट व अन्य एडिशनल टैक्स मिलाकर पेट्रोल पर 20.48 रुपए और डीजल पर 15.83 रुपए प्रति लीटर टैक्स लग रहा है।