नई दिल्ली (पीटीआई)। सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल कीमतों की महंगाई को नई ऊंचाई पर पहुंच गईं हैं। रुपये की कमजोरी से कच्चे तेल के आयात के लिए ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ रही है। सोमवार को पेट्रोल की कीमतों में 23 पैसे और डीजल 22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया। कीमतों के ये आंकड़े सार्वजनिक खुदा ईंधन विक्रेताओं ने जारी किए हैं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 72.83 रुपये प्रति लीटर के रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई। ईंधन की कीमतें दिल्ली में अन्य महानगरों की तुलना में सबसे सस्ती थीं। इसकी वजह यहां टैक्स की दरें कम होना थीं।

भारत बंद के दिन भी बढ़ी कीमतें
पेट्रोल मूल्यों ने नई ऊंचाई विपक्ष द्वारा बुलाए भारत बंद के दिन छू लिया। कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष ने महंगाई को लेकर भारत बंद का आह्वान किया था। बंद का मुख्य आयोजन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी को लेकर किया गया था। विपक्ष का कहना था कि सरकार चाहे तो एक्साइज ड्यूटी घटा कर उपभोक्ताओं को महंगे पेट्रोल-डीजल से मुक्ति दे सकती है लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है। सोमवार को रुपया 94 पैसे गिरकर अपने रिकाॅर्ड न्यूनतम स्तर 72.67 प्रति डाॅलर के स्तर पर पहुंच गया। लगतार मजबूत होते डाॅलर के कारण भारत का व्यापार घाटा बढ़ता जा रहा है।

Business News inextlive from Business News Desk