- तेज धूप में टू और फोर व्हीलर्स की माइलेज हो रहा है कम

- लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटा का आ जाता है फर्क

sharma.saurabh@inext.co.in

Meerut : सरकार पेट्रोल के दाम बढ़ाकर पब्लिक की जेब पर भार बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही। हर तीसरे महीने सरकार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी कर लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रही है। अब सूर्य देवता की नजर लोगों की जेब पर पड़ने लगी है। जी हां, सूर्य देवता आपको अपनी तपन से झुलसा ही नहीं रहे हैं बल्कि आपकी जेब में आग भी लगा रहे हैं। वो कैसे? आइए आपको भी बताते हैं

80 फीसदी व्हिकल में शिकायत

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट की मानें तो गर्मियों में सर्विस के लिए आने वाले 80 फीसदी से व्हिकल माइलेज की शिकायत करते हैं, जिसका कारण कड़ी धूप के अलावा और कुछ भी नहीं है। एक्सपर्ट की मानें तो जब तपती धूप बाइक के पेट्रोल टैंक पर पड़ती है तो तो वो पूरी तरह से गर्म हो जाता है। ऐसे में पेट्रोल का उड़ना शुरू हो जाता है। वहीं टैंक का ढक्कन में गैप होने की वजह से भी इसी तरह की दिक्कतें होती हैं।

करीब सात किलोमीटर का फर्क

अगर व्हिकल ऑफिस टाइमिंग के अनुसार धूप में आठ घंटे खड़ा रहे तो क्भ् एमएल प्रतिघंटे के हिसाब से क्ख्0 एमएल पेट्रोल उड़ जाता है। सामान्य रूप से एक बाइक की माइलेज भ्भ् किलोमीटर प्रति घंटा होती है। ऐसी स्थिति में 7 किलोमीटर प्रति घंटा माइलेज कम होकर ब्8 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाती है।

इंजन पर भी खतरा होता है

अधिकांश टू व्हिलर में एयरकूल्ड इंजन होते हैं, लेकिन गर्मियों में तापमान तेज होने के कारण इंजन ज्यादा गर्म हो जाते हैं, जिससे इंजन में लगे वॉल्व, पिस्टन, सिलेंडर टाइमिंग चेन और अन्य महत्वपूर्ण पा‌र्ट्स के घिसने और खराब होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

फोर व्हीलर में भी

टू व्हीलर ही नहीं बल्कि फोर और अन्य बड़े वाहनों में भी गर्मियों में माइलेज कम होने की शिकायत आती है। क्योंकि हर वाहन के फ्यूल टैंक में एयर पासिंग का गैप होता है। जिस पर सीधी धूप पड़ने से इवैपरेशन तेजी से होता है। डीजल सीएनजी, एलपीजी से चलने वाले वाहनों में यह प्रक्रिया तेजी से होती है।

कैसे कम होता है माइलेज?

- अधिक गर्मी से इवैपरेशन ज्यादा ज्यादा होता है।

- पेट्रोल पंप पर भी कुछ तेल इवैपरेट होता है।

- टंकी में वैक्यूम न बने इसलिए ढक्कन में थोड़ा गैप होता है।

- कारबोरेटर में पेट्रोल जाने के लिए यह गैप टैंक में थोड़ी हवा जाने देता है।

- यही गैप तेज धूप में पेट्रोल इवैपरेट करने में काफी मदद करता है।

- इसी गैप के कारण ही पेट्रोल तेजी से इवैपरेट होता है।

तो इस तरह से करें बचाव

- जरुरत पड़ने पर ही तेज धूप में गाड़ी बाहर निकालें।

- गाड़ी को पाक करने के लिए ऐसे स्थान की तलाश करें जहां थोड़ी छाया हो।

- कभी अपने व्हिकल को सीधी धूप में न खड़ा करें।

- संभव हो सके तो छाया में भी अपने व्हिकल को ढककर रखें।

- गर्मियों के दिनों में अपने व्हिकल की पेट्रोल लीड को बदलवा लें।

- अग्नि प्रवाहित स्थानों से अपने वाहन को दूर पार्क करें।

- जब सुबह पेट्रोल भरवाते हैं तो टैंक फुल बिल्कुल भी न कराएं, वरना गर्मी से ब्लास्ट हो सकता है।

- पेट्रोल भराते इस बात का ख्याल जरूर रखें कि थोड़ा स्पेस जरूर हो।

ऐसे बढ़ा सकते हैं माइलेज

- हमेशा अपने वाहन में टायर प्रेशर निर्धारित रखें और समय-समय पर चेक कराते रहे।

- हर वीक अपने इंजन ऑयल के लेवल को चेक करते रहे।

- सेल्फ स्टार्ट बाइक सुबह के वक्त किक से स्टार्ट करें।

वर्जन

अधिक गर्मी में इवैपरेशन काफी ज्यादा होता है। इसके कई कारण हैं जिनमें एक फ्यूल टैंक में एयर पासिंग का गैप का होना। जो वहां से उसे इवैपरेट करने में मदद करता है।

- आशुतोष माहेश्वरी, आरके ऑटो इंजीनियर

गर्मी के दिनों में अपनी गाड़ी को जितना हो सके धूप से बचाएं। गाड़ी पार्क करते समय इस बात का ख्याल रखें कि वहां आसपास छाया हो। अपने व्हीकल पर सीधी धूप न पड़े।

- जान मोहम्मद, ऑनर, जान मोटर्स