पेट्रोल-डीजल के बढ़े रेट से कानपुर में भी मचा हाहाकार
Kanpur: पेट्रोल, डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। इनके रेट के ग्राफ में बढ़ोत्तरी से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। विपक्ष के साथ-साथ हर तबके के लोग अब पेट्रोल-डीजल के रेट को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं? मार्च-2018 से अब तक डीजल के रेट करीब 5 रुपए 27 पैसे और पेट्रोल 5 रुपए 11 रुपए से ज्यादा बढ़ चुके हैं। यह बढ़ोत्तरी अभी भी जारी है। पेट्रोल-डीजल के रेट में लगी 'आग' ने हर तबके को 'जलाना' शुरू कर दिया है। एलपीजी गैस की कीमतें पहले ही काफी ज्यादा हैं। फ्यूल के रेट की इस बढ़ोत्तरी ने कानपुर के अपर और अपर मिडिल क्लास दोनों ही कैटेगिरी के लोगों को परेशान कर दिया है।

खर्चो में कटौती शुरू
दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात को माना कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट ने उनको हाथ सिकोड़ने पर मजबूर कर दिया है। उनको अपने दूसरे खर्चो पर कटौती करनी पड़ रही है। अपर और अपर मिडिल क्लास लोगों का कहना है कि कई तरह से इस प्राइस हाइक को झेलना पड़ रहा है। रोजमर्रा के खर्चो के अलावा ऑफिस और शॉप्स के खर्चो में भी हाथ समेटने पड़ रहे हैं।