1.63 रुपये बढी कीमत

उम्मीद से इतर सरकार ने पेट्रोल कीमतों में कमी करने की बजाए 1.63 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी तीनों सरकारी कंपनियों की तरफ से की गई है. ये तीनों सरकारी कंपनियां देश में पेट्रोल के लिए मार्केटिंग करती हैं.

असर ज्यादा होगा

बढ़ी हुई कीमत में वैट शामिल नहीं है. यदि इसमें वैट भी शामिल कर दिया जाए तो पेट्रोल की कीमतें कुछ और बढ़ जाएंगी. वैट शामिल कर लेने के बाद पेट्रोल की कीमत 1.96 रुपये बढ़कर दिल्ली में 76.06 रुपये हो गई है.

11 रुपये बढ़ी कीमत

तेल कंपनियां जून से बार-बार कीमतों बढ़ा रही हैं. जून से अब तक पेट्रोल कीमतें 10.80 रुपये कीमत बढ चुकी है. इसमें वैट शामिल कर लिया जाए तो कीमत इससे भी ज्यादा बैठती है. फिलहाल महंगे पेट्रोल से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

Business News inextlive from Business News Desk