दामों में छठी वृद्धि

पिछले तीन महीने में पेट्रोल के दामों में यह छठी वृद्धि है। सिलसिला यहीं नहीं रुक रहा है। डीजल के दामों में अभी एक और बड़ी वृद्धि के लिए तैयार रहिए। इतना ही नहीं, आने वाले दिनों में रसोई गैस व केरोसिन की कीमत में भी

वृद्धि की तैयारी सरकार ने कर ली है। पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम शनिवार आधी रात से लागू हो गए हैं। कानपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत में 2.98 और डीजल में 60 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है।

ताकि कम हो घाटा

पेट्रोल के दाम बढऩे के बाद अब दिल्ली में इसकी कीमत 73.63 रुपये, मुंबई में 80.96 रुपए, लखनऊ में 80.48 रुपए, पटना में 79.36 रुपये और भोपाल में 78.19 रुपए प्रति लीटर हो गई है। तेल कंपनियों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए में तेज गिरावट के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है.   पेट्रोलियम कंपनियां सरकार पर कीमतें बढ़ाने का दबाव बना रही थीं, जिससे उनका घाटा कम हो सके। लेकिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि का असर अन्य जरूरी चीजों के दामों पर भी होगा और उनकी कीमतें भी बढ़ेंगी। बीते तीन महीने से देश में पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। जून के बाद अब तक पेट्रोल की कीमत में वैट को छोड़ कुल मिलाकर 9.17 रुपये का इजाफा हो चुका है। राज्यों के कर को इस कीमत में मिला लें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब तक 11 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है।

57 पैसे बढ़ी कीमत

इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में वैट मिलाकर डीजल की कीमत 57 पैसे बढक़र 51.97 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 17 जनवरी के बाद डीजल की कीमत में यह आठवीं बढ़ोतरी है। यदि रुपये में गिरावट नहीं आती तो डीजल की कीमत बाजार मूल्य के बराबर हो गई होती।