RANCHI बिरसा चौक स्थित इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप में झारखंड-बिहार के पहले नन स्पेश पेट्रोल डिस्पेंसिंग यूनिट का इनॉगरेशन फ्राइडे को हुआ। इस मौके पर इंडियन ऑयल के डिप्टी मैनेजर आलोक कुमार भी मौजूद थे। पेट्रोल पंप के ओनर सुरेंद्र कुमार राय ने बताया कि नॉन स्पेश पेट्रोल डिस्पेंसिंग यूनिट में कस्टमर्स को तुरंत और सही मात्रा में पेट्रोल मिलेगा। डिस्पले के ऊपर और नीचे होने की वजह से तेल लेने वक्त मीटर को रीड करने में कस्टमर्स को कोई दिक्कत नहीं होगी। टेंपर प्रूफ होने की वजह से इस यूनिट से छेड़छाड़ भी नहीं हो सकता है। इसके अलावे पेट्रोल की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों सही रहेंगे। जेनरल पेट्रोल डिस्पेंसिंग यूनिट के मुकाबले इस यूनिट से दोगुनी तेजी से पेट्रोल सप्लाई होता है।