- यूपी में पेट्रोल पंपों में मिल रही गड़बड़ी के बाबत शहर में भी जारी है पंपों की जांच

- शिवपुर और बाबतपुर में पेट्रोल पंप पर हुई छापेमारी, शिवपुर में 40 ML कम दिया जा रहा था पेट्रोल

क्ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्गफ्ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पंडा के निर्देश पर पेट्रोल पंपों पर की जाने वाली घटतौली की जांच अब बनारस में भी तेज हो गई है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर गठित टीम डेली पेट्रोल पंपों की जांच कर रही है। इस क्रम में गुरुवार को शिवपुर थानाक्षेत्र स्थित ब्यास बाग में मौजूद एक पेट्रोल पम्प पर छापेमारी की गई। इस दौरान यहां एक नोजल से ब्0 एमएल पेट्रोल कम दिया जा रहा था। जिसकी जांच बाट माप विभाग के ऑफिसर्स ने शुरू कर दी है। वहीं बड़ागांव में भी टीम ने एक पंप पर पड़ताल की।

तलाश रहे थे चिप

आपूर्ति विभाग के ऑफिसर सीपी श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के आदेश आने के बाद शिवपुर स्थित केशरी फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा गया। इस दौरान इंडियल ऑयल समेत बाट माप विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। छापेमारी में ऑयल कम्पनी के एक्सपर्ट ने मशीन को खोलकर उसमे चिप की तलाश की। हालांकि चिप तो नहीं मिली लेकिन यहां पर एक नोजल से पेट्रोल कम दिया जा रहा था। सीपी श्रीवास्तव के मुताबिक ख्भ् एमएल तक की छूट होती है लेकिन जांच में ब्0 एमएल कम पेट्रोल दिये जाने पर बाट माप विभाग अब कार्रवाई करेगा। वहीं बड़ागांव स्थित एक अन्य पेट्रोल पंप पर भी छापेमारी की गई। जहां सब कुछ ठीक मिला। गुरुवार को हुई रेड के दौरान टीम में अपर नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन राम के साथ ही बाट माप, आपूर्ति विभाग सहित पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे।