LUCKNOW:

हेलमेट और सीट बेल्ट न बांधने वालों को पेट्रोल पंप में पेट्रोल नहीं मिलेगा। ट्रैफिक के रूल्स का सख्ती से पालन कराने और रोड एक्सीडेंट की घटना को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। एसएसपी दीपक कुमार इस नियम को फालो कराने के लिए मंगलवार को पेट्रोल पंप एसोसिएशन के साथ मीटिंग करेंगे। इस नियम को सख्ती से लागू कराने के लिए पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी।

आज से शुरू हो सकती है योजना

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक पुलिस के साथ सिविल पुलिस को भी लगा जाएगा। पहली कड़ी में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने वालों को पेट्रोल पंप पर ईधन नहीं मिलेगा। वाहन स्वामी अगर पंप कर्मियों से विवाद करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पेट्रोल पंप एसोसिएशन से मीटिंग कर उनसे भी सहयोग लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पंप पर पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा।

कोट

इस काम में पेट्रोल पंप एसोसिएशन से मीटिंग कर उनसे सहयोग लिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर पंप पर पुलिसवालों को भी तैनात किया जाएगा।

दीपक कुमार

एसएसपी