PATNA: राज्य में महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत 30 हजार शिक्षा सेवकों को भविष्य निधि (पीएफ) का लाभ मिलेगा। यह जनवरी 2019 के प्रभाव से लागू होगा और फरवरी में शिक्षा सेवकों के खातों में पीएफ राशि जमा कराई जाएगी। सोमवार को शिक्षा विभाग ने यह आदेश सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता) को दिया है। आदेश के मुताबिक हर माह शिक्षा सेवक को दी जाने वाली मानदेय राशि 8000 रुपये में से 12 फीसदी राशि (960 रुपए) पीएफ खाते में जमा होगी। जबकि सरकार अलग से मानदेय के 13 फीसद राशि के हिसाब से 1040 रुपये शिक्षा सेवक के खाते में जमा कराएगी। प्रत्येक शिक्षा सेवक के पीएफ में 2000 रुपये जमा होगा।

10 फरवरी तक खोलें खाता

जनशिक्षा निदेशालय के निदेशक विनोदानंद झा द्वारा सभी डीपीओ को जारी निर्देश के मुताबिक राज्य में शिक्षा सेवकों को सामाजिक सुरक्षा के तहत कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए 10 फरवरी तक सभी शिक्षा सेवकों का खाते खोलने का आदेश दिया गया है। 15 फरवरी तक पीएफ की राशि शिक्षा सेवकों के खातों में ऑनलाइन जमा कराना अनिवार्य है। यदि इसमें विलंब हुआ तो ब्याज की राशि देने की जवाबदेही संबंधित डीपीओ की होगी।