इंतजार से अब छुटकारा

भविष्य निधि यानी कि पीएफ निकालने के लिए लोगों को कई महीनें चक्कर लगाने पड़ते हैं। कागजी प्रक्रिया पूरी करने में ही लोगों का काफी समय जाया हो जाता है। ऐसे में अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन इस दिशा में कुछ खास कदम उठाने की तैयारी में है। वह अब इस योजना को मार्च तक ऑनलाइन जोड़ने की तैयारी में है। जिससे पीएफ ऑनलाइन निकालने की सुविधा को मार्च 2016 से काफी आसान हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो लंबी कागजी कार्रवाई और इंतजार से अब छुटकारा मिल जाएगा। इस दिशा में ईपीएफओ का कहना है कि उसे पूरी उम्मीद है कि वह इस सुविधा को मार्च तक उपलब्ध करा देगी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पीएफ सहित तमाम सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड के सुविधानुसार इस्तेमाल के बाद इसके लिए प्रयास और तेज हो गए हैं।

व्यक्ति के खाते में जमा

ईपीएफओ इस सुविधा का लाभ उससे जुड़े लोगों तक काफी तेजी से पहुंचाना चाहती है। ऐसे में अगर वह अपने मिशन को पूरा करने में सफल होती है कि तो 5 करोड़ लोगों को वाली इस संस्था को एक व्यक्ति तक उसका पीएफ पहुंचाने में आवेदन स्वीकार होने के बाद से महज 3 घंटे का समय लगेगा। पीएफ की रकम सीधे आवेदन करने वाले व्यक्ति के खाते में जमा हो जाएगी। इस संबंध में सेंट्रल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के के जालान का कहना है कि हमने इसकी मंजूरी के लिए श्रम मंत्रालय को पत्र लिखा है। सुप्रीम कोर्ट के आधार कार्ड को लेकर दिए गए निर्णय के बाद हमें इसके जल्द पास होने की उम्मीद है।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk