सस्पेंस अब भी बरकरार
लगातार दूसरे साल पीजी कोर्स में एडमिशन होगा या नहीं, सस्पेंस बरकरार है। मामला एक बार फिर डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल के अप्रूवल नहीं होने के कारण ही फंसा है, लेकिन पीयू एडमिनिस्ट्रेशन इस बारे में कोई ठोस प्रयास करता नहीं दिख रहा। जून महीना खत्म होने को है, नेक्स्ट मंथ में डीडीई के नये सेशन की शुरुआत होनी है। पर, पीजी कोर्सेज के अप्रूवल नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स में निराशा बढ़ी है.

पिछले साल भी नहीं हुए थे एडमिशन
पीयू के डीडीई और डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल की तकरार में स्टूडेंट्स को परेशानी झेलनी पड़ रही है। सेशन 2011-12 में एडमिशन के लिए डीडीई के पास काउंसिल की ओर से अप्रूवल नहीं था। तत्कालीन डायरेक्टर प्रो प्रशांत दत्ता प्रयास करते रहे, लेकिन अप्रूवल नहीं मिल सका। नये डायरेक्टर प्रो रणविजय सिंह के आने के बाद भी हालात नहीं बदले और डीडीई में पीजी कोर्स के एडमिशन के लिए अप्रूवल पेंडिंग ही है.

Straight forward
नया सेशन कब तक शुरू होगा?
अभी नये सेशन की डेट्स फाइनल नहीं हुई हैं। दो-चार दिनों में मीटिंग के बाद ही फाइनल होंगी।

तो इस बार भी पीजी कोर्सेज में एडमिशन नहीं होंगे?
पीजी कोर्सेज का मामला डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल में पेंडिंग है। हमने काउंसिल से कई बार बात की है, लेकिन अभी तक कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं आ सका है।

क्या दिक्कतें आ रही हैं?
प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के प्रति काउंसिल का प्रोसीजर जल्दी चलता है, गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी को ठीक से इंटरटेन नहीं किया जाता। अपग्रेडेशन का क्लॉज है, जबकि हम सारी मिनिमम क्वालिफिकेशन पर खरे उतर रहे हैं।

तो पीजी में सेशन 2012-13 भी जीरो सेशन?
अब ये तो डिस्टेंस एजुकेशन काउंसिल ही जाने। जब तक अप्रूवल नहीं मिलता एडमिशन शुरू नहीं होगा। बिना अप्रूवल के कोर्स चल नहीं सकता क्योंकि डिग्री इनवैलिड होने का खतरा है.

प्रो रणविजय कुमार
डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन
पटना यूनिवर्सिटी।