- यूनिवर्सिटी पीजी कोर्सेज में जारी है एडमिशन का दौर

- कई सब्जेक्ट्स में स्टूडेंट्स को नहीं है इंटरेस्ट

GORAKHPUR: डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन का दौर जारी है। इस महाकुंभ में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स फेवरेबल मेरिट का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं जो मेरिट में पहुंच जा रहे हैं, वह एडमिशन लेकर रिलैक्स महसूस कर रहे हैं। मंगलवार को एडमिशन का सिलसिला जारी रहा। अब तक 444 कैंडिडेट्स एडमिशन ले चुके हैं, जबकि इसमें से 392 ने पहले दिन ही एडमिशन ले लिया था। यानि मंगलवार को सिर्फ 52 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया।

मेरिट डाउन संग कैटेगरी एडमिशन भी

यूनिवर्सिटी में बुधवार को भी पीजी कोर्सेज में एडमिशन का सिलसिला जारी रहेगा। इसमें डिपार्टमेंट वाइज मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें अनरिजर्व कैटेगरी के साथ ही ओबीसी, एससी और एसटी की अलग-अलग मेरिट बनी है। इस मेरिट के अंदर आने वाले स्टूडेंट्स के एडमिशन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच दीक्षा भवन में लिए जाएंगे। वहीं जिन कैंडिडेट्स ने एडमिशन ले लिया है, उनके फीस जमा करने का सिलसिला गुरुवार 26 जुलाई से शुरू होगा। शनिवार तक फीस जमा की जा सकती है।

अब तक किसमें कितने एडमिशन

दृश्य कला - 21

मंच कला - 4

एमएड - 17

पर्यावरण विज्ञान - 3

बायोटेक्नोलॉजी - 10

हिंदी - 41

जियोग्राफी - 17

इकोनॉमिक्स - 63

फिलॉस्फी - 21

होमसाइंस - 14

जूलॉजी - 16

बॉटनी - 27

सोश्योलॉजी - 46

डिफेंस स्टडीज - 3

डिजास्टर मैनेजमेंट डिप्लोमा - 3

मैथ्स - 71

स्टैटिस्टिक - 15

हिस्ट्री - 33

एमकॉम - 19

यह है मेरिट वाइज लिस्ट

एमकॉम - सुबह 11 से 1

जनरल - 110

ओबीसी - 100

एससी - 74

एसटी - 74

जूलॉजी

जनरल - 112

ओबीसी - 116

एससी - 98

एसटी - 84

एनवायर्नमेंटल साइंस

ओबीसी - 98

एससी - 74

हिंदी

जनरल - 92 - मेन लिस्ट से छूटे हुए

जनरल - 90 से 84 - वेटिंग लिस्ट

ओबीसी - 82 से 76

एससी - 82 से 72

एसटी - 82 से 52

बायोटेक्नोलॉजी

ओबीसी - 76

एससी - 56

एसटी - 56