- आखिरी चरण में 11 मंडलों में आयोजित हुई पीजीटी परीक्षा

- दो पालियों में 14 विषयों की परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

<- आखिरी चरण में क्क् मंडलों में आयोजित हुई पीजीटी परीक्षा

- दो पालियों में क्ब् विषयों की परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक अभ्यर्थी हुए शामिल

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: माध्यमिक स्कूलों में प्रवक्ता के पदों पर भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से करायी जा रही परीक्षाओं का आखिरी चरण संडे को समाप्त हो गया। पिछली कई परीक्षाओं से कई प्रकार के विवाद में घिरे चयन बोर्ड के लिए ख्ख् फरवरी को क्ब् विषयों के लिए पीजीटी परीक्षा कराना बेहद टफ टास्क था। लेकिन दो पालियों में हुई परीक्षा के शांतिपूर्ण निबट जाने से चयन बोर्ड के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

8भ् परसेंट ने दी परीक्षा

संडे को होने वाली विभिन्न विषयों की परीक्षा के लिए तकरीबन दो लाख अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें पहली पाली में सामाजिक शास्त्र में ब्ब्ख्9फ्, वाणिज्य में क्ख्क्ब्ब्, अंग्रेजी ब्क्ख्0क्, संगीत गायन 798, पाली ख्ख् और दूसरी पाली में वनस्पति विज्ञान में ख्फ्फ्भ्, संस्कृत ख्8ब्म्ख्, शारीरिक शिक्षा क्87ब्, भौतिकी क्08क्ब्, शिक्षा शास्त्र क्भ्ख्ब्फ्, तर्कशास्त्र 7क्ब्, गणित क्म्707, भूगोल क्8ख्ब्0 और कला में ब्9ख्9 शामिल रहे। संडे को हुई परीक्षा में 8भ् प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। इस बारे में चयन बोर्ड के सचिव जितेन्द्र कुमार ने बताया कि क्क् मंडलों में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या की सूचना नहीं मिली। सभी केन्द्रों पर परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।