RANCHI: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में पीएचडी की पढ़ाई जल्द शुरू की जाएगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। साथ ही परीक्षा बोर्ड का गठन भी कर लिया गया है। सत्र 2018 से पीएचडी की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। यूनिवर्सिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर रिसर्च काउंसिल का गठन जल्द किया जाएगा। बता दें कि यूनिवर्सिटी में पीएचडी और एमफिल की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया था। इसके बाद यूनिवर्सिटी लेवल पर प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं।

एमफिल की भी है तैयारी

विवि में एमफिल की पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी। यूनिवर्सिटी ने इसकी भी तैयारी पूरी कर ली है। विवि का कामकाज सुचारू तरीके से हो इसके लिए भी विवि की सभी इकाइयों के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी कर दी जाएगी। परीक्षा बोर्ड के सदस्यों का चयन हो गया है। इसकी अधिसूचना जल्द जारी होगी।

सिंडिकेट का गठन जल्द

यूनिवर्सिटी के सिंडिकेट गठन को लेकर भी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसे लेकर सरकार से भी पत्राचार किया जा रहा है। सिंडिकेट में राज्यपाल और सरकार द्वारा नामित प्रतिनिधियों को शामिल किया जाना है।