लुटने-पिटने के बाद वो एक बाइकर की मदद से थाने पहुंचा। मगर वहां पहुंचकर उसकी परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ गई। पुलिसवाले घंटों उसकी बात ही नहीं समझ सके.

Hotel ढूंढ रहा था

फिलीपींस के सिटीजन लौरेन्जो लोवी फैशन डिजाइनर हैं। वो आगरा घूमने के बाद कानपुर आए थे। दोपहर पौने दो बजे तिलकनगर में कैलाश मोटर्स के पास होटल और करेंसी चेंजर ढूंढ रहे थे। सडक़ किनारे उन्हें एक पब्लिक टैप दिखी तो उन्होंने सोचा कि हाथ-मुंह धो लिया जाए। लौरेन्जो ने टैप खोली ही थी कि एक बूढ़ा चौकीदार उनके पास आ धमका। उसने हिंदी में जो कुछ कहा वो तो लौरेन्जे समझ नहीं सके मगर अंग्र्रेजी में उसका हंड्रेड रुपीज मांगना उनकी समझ में आ गया। लौरेन्जो ने सोचा कि बूढ़ा टैप से पानी इस्तेमाल करने के कारण पैसे मांग रहा है। उन्होंने कहा भी कि ये तो पब्लिक टैप है, मैं पैसे किस बात के दूं? मगर तब तक बूढ़े ने उन पर डंडे से वार कर दिया। सिक्कों से भरा पर्स और 700 डॉलर्स भी छीन लिए.

Biker ने की help

अचानक हुए इस हमले से लौरेन्जो सकपका गए। उन्होंने शोर मचाया तो एक बाइकर उनके पास आकर रुका। इतनी देर में चौकीदार वहां से चंपत हो गया। बाइकर ने लौरेन्जो को कोहना थाने का रास्ता बता दिया। वो थाने पहुंचे मगर वहां पुलिसवाले उनकी बात ही नहीं समझ सके। तब थाने में एसओ भी नहीं थे। वो तीन घंटे बाद पहुंचे। तब तक लौरेन्जो को जमीन पर बैठाए रखा गया। एसओ के आने पर लौरेन्जो ने शिकायत लिखकर दी। पुलिस उन्हें जीप में बैठाकर स्पॉट पर ले गई। चौकीदार को उसी जीप से थाने ले आया गया। वो कहने लगा कि लौरेन्जो रोड पर कपड़े उतारकर नहा रहे थे इसलिए मैंने इन्हें रोका.

हां, चोट तो लगी है

बहरहाल, पुलिस ने हैलट में लौरेन्जो का मेडिकल चेकअप कराया। मेडिकल रिपोर्ट में लिखा गया है कि उनके बाएं पैर में सूजन है। छह बाइ चार सेंटीमीटर के चोट के लाल निशान का जिक्र भी रिपोर्ट में किया गया है। ये भी दर्ज है कि उन्हें किसी ब्लंट ऑब्जेक्ट से चोट लगी है। लौरेन्जो को ऑर्थोपेडिक सर्जन डा। आनंद स्वरूप को रेफर किया गया। डॉ। स्वरूप ने आई नेक्स्ट को बताया कि लौरेन्जो के पैर में फ्रैक्चर नहीं हुआ है. पुलिस ने चौकीदार बचई के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है। लौरेन्जो के पास पासपोर्ट और टूरिस्ट वीजा मिला है। उन्हें एक होटल में ठहराया गया है। पुलिस ने रात 11 बजे तक उनके परिवार को इन्फॉर्मेशन पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं की थी। तैयारी है कि अब कल ये काम किया जाएगा.