ज्यादा पॉवर

W8555 Philips की Xenium सीरीज का फोन है. इस फोन की खास क्वालिटी है इसका प्रोसेसर, रैम और एनएफसी जैसे बहुत से फीचर्स. 1.5 GHz क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ इसमें 2 जीबी रैम है जो इसे बिना हैंग हुए smooth functioning देती है. इस फोन में लेटेस्ट गूगल एंड्रोइड 4.2 gelly bean ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की इसे यूज करने का मजा और बढाएगा. फोन पूरी तरह से एक 3G फोन है जिसमें वाई-फाई है. इसकी 3300 mAh की जानदार बैटरी इसे दूसरे फैबलेट्स के मुकाबले ज्यादा अच्छा स्टैंडबाई और टॉकटाइम भी देती है.

Complete phone

पांच इंच की स्क्रीन वाला philips W8555 फैबलेट की दुनिया के अन्य फोन्स को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. पांच इंच की स्क्रीन होने के साथ इसका रेजेल्यूशन काफी अच्छा है. W8555 में 1920*1080 पिक्सेल्स है. फोन में 13mp का अच्छा कैमरा है. जो कि 1080p की HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 30 फ्रेम पर सेकेंड़ के साथ रिकॉर्ड करने की फैसेलिटी देता है. फोन में सेकैंड्री कैमरा भी है जो इसे 3G कॉलिंग करने के लिए उपयोगी बनाता है. HD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ इसमें ऑटो फोकस, जीओ टेगिंग, फेस डिटेक्शन जैसे कई फीचर्स है. इस फोन का प्राइस 22000 रूपये से लेकर 30000 के बीच आंका जा रहा है.

Specifications

1. Dual सिम

2. 5 इंच की HD स्क्रीन, 1080 x 1920 pixels

3. 1.5 GHz  क्वॉडकोर प्रोसेसर

4. 13mp कैमरा+ सेकैंड्री कैमरा, ऑटो फोकस, जीओ टेगिंग, फेल डिटेक्शन, पेनोरमा, 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग

5. मेमोरी 16gb इनबिल्ट, 2gb रैम, मेमोरी कार्ड का भी ऑप्शन

6. बैटरी ली-पो 3300 mAh   

Hindi news from Technology News desk, inextlive