शहर चुनें close

Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

5 photos    |   Updated Date: Fri, 04 Apr 2014 17:57:16 (IST)
1/ 5Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest
Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

श्री सांई इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में पिछले तीन सालों से मिस्टर इंडिया वल्र्ड वाइड का आयेाजन किया जा रहा है. इससे पहले मिस्टर नॉर्थ इंडिया व मिसेज इंडिया का भी इसी ऑर्गनाइजेशन के जरिए आयोजन किया. इस बार भी गुडग़ांव के एक होटल में वेडनसडे को मिस्टर इंडिया वल्र्ड वाइड का आयेाजन किया गया, जिसमें देहरादून के शिवांकू भट्ट ने बाजी मारी.

2/ 5Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest
Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

विनर रहे शिवांकू भट्ट के मुताबिक इस कॉम्पिटीशन में छह महीने पहले करीब 500 इंट्रीज हुई थी, जिसके बाद वे उन्होंने टॉप-थ्री में पहुंचने की सक्सेस पाई. शिवांकू के अनुसार स्पेशल ट्रेनिंग के तहत इंट्रोडक्शन के अलावा थीम राउंड, क्वेश्चंस-आंसर जैसे कॉम्पिटीशन आयोजित हुए. शिवांकू ने इन सभी में अपना हुनर दिखाते हुए सबको पीछे छोड़ते हुए दून का नाम रोशन कर दिया.

3/ 5Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest
Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

मिस्टर इंडिया वल्र्ड वाइड का खिताब जीतने के साथ ही दून के शिवांकू को पचास हजार रुपए का नकद ईनाम, गिफ्ट हैंपर, मूवीज के ऑफर व एक साल का कॉन्ट्रैक्ट का भी ऑफर मिला. शिवांकू भट्ट की इस सफलता पर उनकी मां मधु भट्ट, जो बद्री-केदार मंदिर समिति की डिप्टी चेयरमैन हैं, ने भी बंगलुरू पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि शिवांकू को इतनी बड़ी सक्सेस मिली. मधु भट्ट के अनुसार शिवांकू बचपन से ही फैशन, मॉडलिंग का शौक रखते थे.

4/ 5Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest
Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

स्कूल, कॉलेजेज में होने वाले कॉम्पिटीशन में भी वे अव्वल रहा करते थे. इधर, स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानने वाले शिवांकू ने स्पष्ट किया है कि वे फैशन, एडर्वटाइजमेंट व प्रिंट शूट में कदम बढ़ाना चाहते हैं और वे खुद को कॉर्पोरेट फर्म में एक लीगल एडवाइजर के तौर पर देखना पसंद करते हैं.

5/ 5Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest
Shivanku Won Mr India Worldwide faission Contest

दिल्ली से फोन पर आई नेक्स्ट को बताते हुए शिवांकू ने कहा कि यूथ आइकन मीडिया अवॉर्ड के साथ काम करने के बाद उन्हें देशभर की हस्तियों को जानने व पहचानने का मौका मिला. शिवांकू ने बताया कि वे हमेशा यूथ आइकन के साथ जुड़े रहेंगे. वहीं यूथ आइकन के प्रमुख शशि भूषण मैठाणी ने भी शिवांकू भट्ट की इस सक्सेस पर खुशी जताई है.

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK